Move to Jagran APP

Amrit Bharat Express: पटरी पर रफ्तार भरेंगी 50 और अमृत भारत ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एलान; जानें इसकी खूबियां

Amrit Bharat Express देश में जल्द ही 50 और अमृत भारत ट्रेनें (Amrit Bharat Express) रफ्तार भरने वाली हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलान किया है कि देश में अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने देश में हर साल 300 से 400 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने की बात कही थी।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Published: Tue, 20 Feb 2024 09:15 AM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2024 09:15 AM (IST)
Amrit Bharat Express: पटरी पर रफ्तार भरेंगी 50 और अमृत भारत ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एलान (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। Amrit Bharat Express: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सफलता के बाद अब भारत सरकार ने अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Express) की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका एलान खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है।

loksabha election banner

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया एलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो भी साझा किया है। उन्होंने लिखा- अमृत भारत ट्रेन की बड़ी सफलता के बाद 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।'

रेल मंत्री ने अंतरिम बजट से पहले कही थी ये बात

दरअसल, अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने देश में हर साल 300 से 400 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने की बात कही थी। हालांकि, अंतरिम बजट के करीब 20 दिन बाद उन्होंने अमृत भारत ट्रेनों को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन की सफलता को देखते हुए ही नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है।

अमृत भारत ट्रेन की क्या है खूबियां?

  • अमृत भारत ट्रेन, वंदे भारत की तरह ही आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
  • अमृत भारत ट्रेन में पुश-पुल के लिए पावरफुल इंजन लगाए गए हैं। इस ट्रेन के आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है।
  • अमृत भारत ट्रेन की स्पीड लगभग 130 किमी प्रति घंटा है।

  • अमृत भारत ट्रेन नॉन-AC ट्रेन है, जबकि वंदे भारत एक AC ट्रेन है।
  • इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह के झटके नहीं लगे हैं।
  • अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में एक किलोमीटर से 50 किलोमीटर के दायरे तक न्यूनतम किराया 35 रुपये है।

यह भी पढ़ें- 'Amrit Bharat का टिकट दीजिए...' यह कहकर ही कर सकेंगे सफर, ये होंगी इसकी खासियतें; जानें किराए से लेकर सबकुछ

यह भी पढ़ें- Where is my Train App: आपकी यात्रा को और मंगलमय बनाता है यह ऐप, बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं कहां है ट्रेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.