Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Where is my Train App: आपकी यात्रा को और मंगलमय बनाता है यह ऐप, बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं कहां है ट्रेन

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 03:00 PM (IST)

    क्या आप भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का लाइव स्टेटस ट्रैक करने के लिए फिक्रमंद रहते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। कई बार फोन में इंटरनेट कनेक्शन को लेकर परेशानी आती है। ऐसे में ट्रेन से सफर करना हो तो ट्रेन की टाइमिंग को लेकर चिंता और बढ़ जाती है। ट्रेन कितनी देरी से आएगी यह जानकारी नहीं मिल पाती।

    Hero Image
    Where is my Train App: बिना इंटरनेट भी चेक कर सकते हैं ट्रेन का लाइव स्टेटस, जानिए कैसे

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।  भारत में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की हर सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है। बहुत बार ऐसा होता है जब ट्रेन निश्चित रेलवे स्टेशन पर कुछ देरी से पहुंच रही होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यात्री परेशान होने लगता है कि ट्रेन कब तक स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि, फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो तो ट्रेन का लाइव स्टेटस देखा जा सकता है।

    लेकिन, यही परेशानी तब और बढ़ जाती है जब फोन में इंटरनेट पैक की सुविधा न हो या पैक खत्म हो गया हो। ऐसे में यात्री को उसकी ट्रेन छूटने का डर और भी बढ़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा।

    आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन का लाइव स्टेटस (train live tracking) जान सकेंगे। ऐसा केवल ऐप की मदद से किया जा सकेगा।

    बिना इंटरनेट ऐसे जानें ट्रेन का लाइव लोकेशन

    ट्रेन का लाइव लोकेशन जानने के लिए फोन में Where is my Train App डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Where is my Train ऐप की खूबियां

    लाइव ट्रेन लोकेशन: किसी भी ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन, अनुमानित आगमन और प्रस्थान समय, स्टॉपेज की जानकारी और देरी/रद्दीकरण का अपडेट

    पीएनआर स्टेटस: पीएनआर नंबर दर्ज करने के साथ ही बुकिंग की स्थिति, सीट की पुष्टि, कोच की स्थिति और सहयात्रियों का स्टेटस

    टिकट बुकिंग: ऐप सीधे IRCTC वेबसाइट पर ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

    अगले स्टेशन की जानकारी: आगामी स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जैसे प्लेटफॉर्म नंबर, पूछताछ काउंटर स्थान, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट

    अलर्ट और सूचनाएं: ट्रेन का आगमन/प्रस्थान समय, देरी/रद्द करने के अपडेट और जरूरी जानकारियों के तुरंत अलर्ट

    ऑफलाइन मोड: इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी ऐप का इस्तेमाल

    ऐप से आपको क्या होगा फायदा

    समय की बचत: ट्रेन की स्थिति या PNR स्टेटस जानने के लिए स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगने की झंझट नहीं होगी।

    परेशानी मुक्त यात्रा: ट्रेन की लोकेशन और अपडेट की जानकारी मिलते रहने से परेशानी मुक्त यात्रा कर सकेंगे।

    सही समय पर सही फैसला: ऐप (Where is my Train App) ट्रेन की स्थिति और संचालन के बारे में पारदर्शी जानकारी देता है। अपडेट रहकर सही समय पर सही फैसला ले सकते हैं।

    सुविधाजनक और उपयोगी: स्मार्टफोन यूजर के लिए यह ऐप चलाना आसान है। इसके लिए किसी तरह की तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं होगी।

    ये भी पढ़ेंः ''अगर 2047 तक भारत को बनना है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था, तो अभी से ही...''

    Where is my Train कैसे करता है काम

    Where is my Train App में ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए तीन मोड मिलते हैं। बिना इंटरनेट कनेक्शन के साथ सेल टावर विकल्प काम करता है।

    सेल टावर विकल्प के साथ ऐप ट्रेन के गुजरने वाले स्थान के नजदीकी मोबाइल टावर के सिग्नल को कैच करता है। ऐप के साथ नजदीकी टावर की लोकेशन की जानकारी यात्री को दिख जाएगी।

    इस मोड के अलावा, ऐप में इंटरनेट और जीपीएस मोड मिलता है।