Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Amrit Bharat का टिकट दीजिए...' यह कहकर ही कर सकेंगे सफर, ये होंगी इसकी खासियतें; जानें किराए से लेकर सबकुछ

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 01:47 PM (IST)

    अमृत भारत ट्रेन में सफर करना है तो इसके लिए ट्रेन का नाम लेकर टिकट लेना होगा। क्योंकि जहां ट्रेनों के किराये में अंतर है वहीं टिकट पर भी अमृत भारत लिखा हो सकता है। यदि द्वितीय श्रेणी (जनरल कोच) का टिकट लेकर यात्री इस ट्रेन में सवार होता है तो उससे जुर्माना भी वसूल किया जा सकता है। इसके सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया जा रहा है।

    Hero Image
    आनंद विहार से लखनऊ-अयोध्या होकर दरभंगा के बीच सप्ताह में दो दिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमृत भारत ट्रेन में सफर करना है तो इसके लिए ट्रेन का नाम लेकर टिकट लेना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जहां ट्रेनों के किराये में अंतर है, वहीं टिकट पर भी अमृत भारत लिखा हो सकता है। यदि द्वितीय श्रेणी (जनरल कोच) का टिकट लेकर यात्री इस ट्रेन में सवार होता है तो उससे जुर्माना भी वसूल किया जा सकता है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉरमेशन सिस्टम (क्रिस) इसके सॉफ्टवेयर में बदलाव करेगा। इस ट्रेन में आर्मी के वारंट मान्य किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके किराये में मौजूदा समय में दौड़ रही एक्सप्रेस और मेल एक्सप्रेस ट्रेन के बजाय मामूली वृद्धि की गई है। अमृत भारत ट्रेन के किराए की प्रतिलिपि सर्कुलर के साथ सभी जोन को भेज दी गई है। 200 किमी तक के सफर में द्वितीय और स्लीपर श्रेणी में मूल किराया 12 से 19 रुपये बढ़ेगा। 5000 किमी तक की सूची जारी कर दी गई है। लंबी दूरी की बात करें तो पांच हजार किमी में मूल किराये में 122 से 164 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। इस ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा तय की गई है। 

    ये भी पढ़ेंः पंजाब के बाद दिल्ली की झांकी भी अब गणतंत्र दिवस परेड में नहीं दिखेगी; सौरभ भारद्वाज बोले- ऐसा करना दुर्भावना से प्रेरित

    चलते-रुकते समय नहीं लगेंगे झटके 

    जब यात्री ट्रेन में सफर करता है तो ट्रेन के चलने के समय और रुकते समय झटके लगते हैं। इन झटकों से बचने के लिए ट्रेन में सेमी-परमानेंट कपलर लगे हैं। इसके लगने से ट्रेन में झटके का अंदेशा नहीं रहता है। इस ट्रेन में फुली कवर वेस्टिब्यूल रखा गया है। पहले जब गाड़ी तेज स्पीड में दौड़ती है तो उसकी स्थिरता कम होती है। अब फुली कवर वेस्टिब्यूल लगने से गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। 

    हफ्ते में दो दिन चलेगी अमृत भारत

    आनंद विहार से लखनऊ-अयोध्या होकर दरभंगा के बीच सप्ताह में दो दिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी। ट्रेन नंबर 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर रात 8:20 बजे कानपुर, 10:10 बजे लखनऊ, 1:10 बजे अयोध्या होते हुए सुबह 11:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दोपहर तीन बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 2:30 बजे अयोध्या, सुबह 5:05 बजे लखनऊ, 7:05 बजे कानपुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।  

    अमृत भारत ट्रेन की खासियतें

    • नए साल में पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे के अन्य प्रमुख रूटों पर होगा अमृत भारत ट्रेनों का संचालन।
    • इसमें पुश-पुल के लिए पावरफुल इंजन लगेंगे। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे वाला धक्का देगा। 
    • ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा होगी। इसकी विशेषता अलग होगी, जो यात्रियों को खास सुविधा देगी। 
    • शुरुआत में इसमें स्लीपर (शयनयान) और जनरल (द्वितीय श्रेणी) कोच लगेंगे। बाद में विस्तार किया जाएगा।
    • अमृत भारत ट्रेन में पावरकार नहीं लगेगी। दोनों इंजनों से ही कोचों में बिजली की आपूर्ति होगी।
    • रेल लाइनों के किनारे स्टील की सेफ्टी फेंसिंग लगाई जा रही है। इससे इसकी गति 160 किमी प्रति घंटे तक पहुंचेगी।  

    अमृत भारत ट्रेन का किराया

    किलोमीटर पुराना किराया (रुपये)/द्वितीय श्रेणी/स्लीपर अमृत भारत का किराया (रुपये)/द्वितीय श्रेणी/स्लीपर
    1 से 5 30/40 35/46
    196 से 200 76/124 88/143
    296 से 300 107/183 123/210
    491 से 500 160/271 184/312
    991 से 1000 273/459 314/528
    1976 से 2000 450/732 518/842
    2951 से 3000 568/897 653/1052
    3951 से 4000 691/1096 795/1260
    4951 से 5000 811/1277 933/1469

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: हफ्ते में छह दिन दिल्ली से अयोध्या चलेगी वंदे भारत ट्रेन, किराया से लेकर रूट और टाइमिंग तक? पढ़ें डिटेल