इस रूट पर बाधित रहेगी ट्रेन सर्विस, कुछ ट्रेनें होंगी रद तो कईयों का होगा रूट डायवर्जन; चेक करें लिस्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में पिट लाइन के दूसरे चरण के तकनीकी कार्य के कारण 13 और 14 सितंबर को कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कुछ रेल सेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी जैसे आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा। इसके अतिरिक्त भुज-बरेली और वाराणसी-साबरमती जैसी कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है जो फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होंगी।

जेएनएन, अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल स्थित खातीपुरा स्टेशन यार्ड में पिट लाइन के द्वितीय चरण का तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते 13 व 14 सितंबर को कई रेल सेवाएं आंशिक रूप से रद्द या परिवर्तित मार्गों से संचालित की जाएंगी।
आंशिक रद्द रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 14.09.25 को आगरा फोर्ट से प्रस्थान करेगी वह बांदीकुई तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेल सेवा बांदीकुई-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेल सेवा दिनांक 14.09.25 को अजमेर के स्थान पर बांदीकुई से संचालित होगी अर्थात् यह रेल सेवा अजमेर-बांदीकुई स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेल सेवा जो दिनांक 13.09.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेल सेवा जो दिनांक 13.09.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी।
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 14.09.25 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा नारनौल व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेल सेवा जो दिनांक 13.09.25 को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेल सेवा नारनौल, नीम का थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।