Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी को दो चीजों से नफरत है', जी राम जी बिल को लेकर सरकार पर भड़के राहुल गांधी

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 05:32 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'जी राम जी' बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बिल महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान है और म ...और पढ़ें

    Hero Image

    जी राम जी बिल को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'जी राम जी' बिल को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधा है. केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) बदलने का प्रस्ताव रखा है, जो कि 2005 में कांग्रेस की यूपीए सरकार लेकर आई थी.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जी राम जी बिल का लाना, महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान करना है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस योजना को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव के गरीब लोगों की सुरक्षित आजीविका को खत्म करना चाहती है.

    राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी की सरकार पर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ही महात्मा गांधी के विचारों के खिलाफ रहते हैं और वे 2014 से उनके नाम से चल रही योजनाओं को कमजोर करते जा रहे हैं. कांग्रेस इस तरह के सभी निर्णयों की निंदा करती है.

    राहुल गांधी ने लिखा कि 'प्रधानमंत्री मोदी को दो चीजों से पक्की नफरत है- महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से। मनरेगा, महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप है- करोड़ों ग्रामीणों की जिंदगी का सहारा है, जो कोविड काल में उनका आर्थिक सुरक्षा कवच भी साबित हुआ।

    मगर, प्रधानमंत्री मोदी को यह योजना हमेशा खटकती रही और पिछले दस सालों से इसे कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं। आज वो मनरेगा का नामो-निशान मिटाने पर आमादा है।

    मनरेगा की बुनियाद तीन मूल विचारों पर थी।

    1. रोजगार का अधिकार - जो भी काम मांगेगा, उसे काम मिलेगा
    2. गांव को प्रगति कार्य खुद तय करने की स्वतंत्रता
    3. केंद्र सरकार मजदूरी का पूरा खर्च और समान की लागत का 75 फीसदी देगी

    अब प्रधानमंत्री मोदी इसी मनरेगा को बदलकर सारी ताकत सिर्फ अपने हाथों में केंद्रित करना चाहते हैं -

    1. बजट, योजनाएं और नियम केंद्र तय करेगा
    2. राज्यों को 40 फीसदी खर्च उठाने के लिए मजबूर किया जाएगा
    3. बजट खत्म होते ही या फसल कटाई के मौसम में दो महीने तक किसी को काम नहीं मिलेगा

    यह नया बिल महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान है - मोदी सरकार ने पहले ही भयंकर बेरोजगारी से भारत के युवाओं का भविष्य तबाह कर दिया है, और अब ये बिल ग्रामीण गरीबों की सुरक्षित रोजी-रोटी को भी खत्म करने का जरिया है।

    हम इस जनविरोधी बिल का गांव की गलियों से संसद तक विरोध करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'पार्टी में हमेशा से ही...', राहुल गांधी से अलग विचारधारा रखने के आरोप पर क्या बोले थरूर?

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- असत्य के साथ खड़ा है चुनाव आयोग, हम लड़ रहे सच की लड़ाई