आवारा कुत्तों को हटाने के फैसले पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बताया अमानवीय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह कदम क्रूर और अदूरदर्शी है। प्रियंका गांधी ने भी इस फैसले को अमानवीय बताया है। मेनका गांधी ने नसबंदी और आश्रय गृहों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश दशकों से चली आ रही मानवीय एवं विज्ञान-समर्थित नीति से पीछे ले जाने वाले हैं। राहुल ने जोर देकर कहा कि उन्हें पूरी तरह से हटाना क्रूर, अदूरदर्शी और हमारी करुणा को खत्म करने वाला है।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ये बेजुबान आत्माएं ऐसी 'समस्याएं' नहीं हैं जिन्हें मिटाया जाए। आश्रय गृह, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल से बिना क्रूरता के सड़कों को सुरक्षित रख सकते हैं। हम जनसुरक्षा और पशु कल्याण को एक साथ सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रियंका गांधी ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि शहर के सभी आवारा कुत्तों को कुछ ही हफ्तों में आश्रय गृहों में ले जाना उनके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार होगा। कुत्ते सबसे खूबसूरत प्राणी हैं और इस तरह की क्रूरता के हकदार नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ''निश्चित रूप से स्थिति को संभालने का एक बेहतर तरीका है और एक मानवीय तरीका खोजा जा सकता है जिससे इन मासूम जानवरों की देखभाल की जा सके और उन्हें सुरक्षित भी रखा जा सके।''
मेनका गांधी का आरोप
पूर्व भाजपा सांसद व पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने नगर निगम अधिकारियों पर दिल्ली में कुत्तों की नसबंदी व आश्रय गृहों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं कुप्रबंधन का आरोप लगाया।
साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह के कदम आवारा कुत्तों की समस्या हल करने के बजाय उसे बढ़ा रहे हैं। अगर इन केंद्रों को दुरुस्त कर दिया जाए तो दो वर्ष के भीतर सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।बालीवुड की भी कई हस्तियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के प्रति असहमति व्यक्त की है।
कई हस्तियों ने लिखा पत्र
अभिनेता जॉन अब्राहम और तेलुगु अभिनेता अदिवी शेष ने तो प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई को पत्र लिखकर आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है। वहीं जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ आनंद, वीर दास, वरुण ग्रोवर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडेय, जोया अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, जीनत अमान और रूपाली गांगुली ने आदेश से असहमति व्यक्त की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।