Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका गांधी ने जिस महिला के नाम का टी-शर्ट पहनकर संसद में प्रदर्शन किया वो आई सामने, किए चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:36 PM (IST)

    बिहार के सीवान जिले की मिंता देवी की मतदाता सूची में उम्र 124 साल दर्ज होने पर विवाद हो रहा है। विपक्षी सांसदों ने संसद में मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किया जिससे मिंता देवी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में देर से पता चला।

    Hero Image
    124 साल की मिंता देवी को लेकर संसद में घमासान (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के सीवान जिले की मिंता देवी काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह है चुनाव आयोग की मतदाता सूची में उनकी उम्र 124 साल दर्ज होना। इस मुद्दे पर मंगलवार को I.N.D.I गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी सांसदों ने मिंता देवी का नाम और तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर यह प्रदर्शन किया है। अब मिंता देवी ने इस पर नाराजगी जताई है और कहा है कि उन्हें इस बारे में 2-4 दिन पहले ही पता चला।

    विपक्षी सांसदों पर फूटा गुस्सा

    उन्होंने कहा, "कौन हैं ये (विपक्षी सांसद) मेरे? प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? किसने उन्हें मेरी फोटो और नाम वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार दिया?"

    मिंता देवी ने माना कि मतदाता सूची में गड़बड़ी है, इसलिए उनकी उम्र गलत दर्ज हो गई। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई फोन या सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा, "मेरी उम्र पर राजनीति क्यों हो रही है? मुझे बस सही जानकारी दर्ज करानी है।"

    सरकार से की वृद्धा पेंशन की मांग

    मिंता देवी वे सवाल किया कि अगर सरकार की नजर में मैं 124 साल की हूं तो फिर मुझे वृद्धा पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है? उन्होंने बताया कि उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 लिखी है।

    मिंता देवी का आरोप

    मिंता देवी का आरोप है कि प्रशासन ने यह गलती लापरवाही से की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिसने भी डेटा डाला क्या उसने आंखें बंद करके किया? उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में नहीं हैं और सिर्फ अपनी सही उम्र दर्ज कराना चाहती हैं।

    इनपुट- एएनआई।

    कौन हैं 124 साल की मिंता देवी, जिन्हें लेकर मचा घमासान; सांसदों ने क्यों पहनी '124 Not Out' वाली टी-शर्ट?