Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसपी नेता आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या से राहुल गांधी को लगा गहरा सदमा, इस बात का दिया आश्वासन

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 06 Jul 2024 12:49 PM (IST)

    Armstrong Murder कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के BSP चीफ के. आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या की निंदा की। राहुल गांधी ने भरोसा जताया है कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए। बता दें कि इस मामले में चेन्नई पुलिस ने अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    बीएसपी नेता आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या के बाद से तनाव बना हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को उनकी हत्या की निंदा की और आश्वावासन दिया कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाए। बता दें कि के आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई के पेराम्बुर स्थित उनके आवास के पास अज्ञात लोगों के एक समूह ने हत्या कर दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रांग की क्रूर और घृणित हत्या से गहरा सदमा लगा है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के साथ हैं।' 

    राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में

    राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि तमिलनाडु कांग्रेस के नेता राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'तमिलनाडु कांग्रेस के नेता तमिलनाडु सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।'

    अब तक आठ संदिग्धों को लिया हिरासत में

    इस मामले में चेन्नई पुलिस ने अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और बीएसपी नेता की हत्या की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी घटना पर दुख जताया और मारे गए नेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।  स्टालिन ने कहा कि पुलिस को मामले की तेजी से जांच करने और कानून के अनुसार दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का आदेश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: डिलिवरी ब्वॉय बनकर आए थे हत्यारे! तमिलनाडु BSP चीफ को मारने की ऐसे रची गई साजिश

    यह भी पढ़ें: 'ये लोको पायलट बाहर से लाए गए, हमारी लॉबी से नहीं', Rahul Gandhi की मुलाकात पर रेलवे के बयान से छिड़ा विवाद; BJP ने शेयर किया वीडियो