Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिलिवरी ब्वॉय बनकर आए थे हत्यारे! तमिलनाडु BSP चीफ को मारने की ऐसे रची गई साजिश

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:10 AM (IST)

    BSP Tamil Nadu chief बीएसपी के तमिलनाडु अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की बीती रात हत्या कर दी गई। चेन्नई के पेरम्बूर में आर्मस्ट्रांग के घर के पास छह लोगों की अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी। जब आर्मस्ट्रांग अपने साथी नेताओं के साथ आवास के बाहर चर्चा कर रहे थे तभी उनपर हमला कर दिया गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    BSP Tamil Nadu chief बीएसपी के तमिलनाडु अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या।

    एजेंसी, नई दिल्ली। BSP Tamil Nadu chief तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की बीती शाम हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, चेन्नई के पेरम्बूर में आर्मस्ट्रांग के घर के पास छह लोगों की अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आर्मस्ट्रांग अपने साथी नेताओं के साथ आवास के बाहर चर्चा कर रहे थे, तभी उनपर हमला कर दिया गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए थे हमलावर

    उधर, कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए थे। हालांकि, पलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

    वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या कोई बदला लेने के लिए की गई हो सकती है। 

    8 संदिग्ध पकड़े, धारदार हथियारों का इस्तेमाल

    उत्तरी चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आसरा गर्ग ने कहा ने कहा कि मामले में अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद, हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे। अधिकारी ने ये भी बताया कि हत्या में कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।

    तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर आर्मस्ट्रांग की मौत की खबर सुनकर अपना दुख व्यक्त किया।

    कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

    आज बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।