डिलिवरी ब्वॉय बनकर आए थे हत्यारे! तमिलनाडु BSP चीफ को मारने की ऐसे रची गई साजिश
BSP Tamil Nadu chief बीएसपी के तमिलनाडु अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की बीती रात हत्या कर दी गई। चेन्नई के पेरम्बूर में आर्मस्ट्रांग के घर के पास छह लोगों की अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी। जब आर्मस्ट्रांग अपने साथी नेताओं के साथ आवास के बाहर चर्चा कर रहे थे तभी उनपर हमला कर दिया गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एजेंसी, नई दिल्ली। BSP Tamil Nadu chief तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की बीती शाम हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, चेन्नई के पेरम्बूर में आर्मस्ट्रांग के घर के पास छह लोगों की अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी।
जब आर्मस्ट्रांग अपने साथी नेताओं के साथ आवास के बाहर चर्चा कर रहे थे, तभी उनपर हमला कर दिया गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए थे हमलावर
उधर, कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए थे। हालांकि, पलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या कोई बदला लेने के लिए की गई हो सकती है।
8 संदिग्ध पकड़े, धारदार हथियारों का इस्तेमाल
उत्तरी चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आसरा गर्ग ने कहा ने कहा कि मामले में अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद, हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे। अधिकारी ने ये भी बताया कि हत्या में कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर आर्मस्ट्रांग की मौत की खबर सुनकर अपना दुख व्यक्त किया।
#WATCH | Tamil Nadu: Bahujan Samaj Party (BSP) workers and supporters protest outside Rajiv Gandhi Government Hospital where his body has been kept in mortuary for autopsy. They are demanding immediate arrest of the accused.
— ANI (@ANI) July 6, 2024
Armstrong was hacked to death by an unidentified mob… pic.twitter.com/wuGhOVyNkt
कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन
आज बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।