Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिन वाले कमरे में जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा नेता, हुई गिरफ्तारी तो पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    पुणे पुलिस ने जुआ खेलते हुए भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी औदुंबर कांबले समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धनकवाड़ी इलाके में की गई जहाँ ताश खेलते हुए ये लोग पकड़े गए। पुलिस ने मौके से नकदी और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। भाजपा की पुणे शहर इकाई प्रमुख ने कांबले को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

    Hero Image
    पुणे में जुआ खेलते पकड़े गए बीजेपी नेता।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे पुलिस ने जुआ खेलते पाए जाने पर भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भाजपा की पुणे शहर इकाई प्रमुख ने कहा कि उन्होंने पदाधिकारी को निष्कासित कर दिया है। आरोपित पदाधिकारी की पहचान औदुंबर कांबले के रूप में हुई है। वह पुणे में पार्टी की पार्वती इकाई से जुड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने एक कमरे में मारा था छापा

    पुलिस के अनुसार, टीम ने सोमवार दोपहर शहर के धनकवाड़ी इलाके में टिन-शेड वाले एक कमरे में छापा मारा। वहां कुछ लोगों को ताश और जुआ खेलते हुए पाया गया।

    छापेमारी में जब्त हुई ये चीजें

    सात लोगों औदुंबर कांबले, रोहन लोंढे, बापू पटोले, सागर अडागले, युवराज सूर्यवंशी, मंगेश शेलार और संग्राम भोसले को जुए में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान नकदी और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

    ये भी पढ़ें: पंचकूला के होटल में जुए के खेल पर पुलिस की दबिश, 17 गिरफ्तार, 81 हजार कैश बरामद