Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला के होटल में जुए के खेल पर पुलिस की दबिश, 17 गिरफ्तार, 81 हजार कैश बरामद

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:36 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-5 स्थित होटल स्विस लाज में जुआ खेल रहे 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां ट्राईसिटी के अलावा लुधियाना और दिल्ली से भी लोग जुआ खेलने आए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और रैकेट का राजफाश किया। इस मामले में सेक्टर-5 थाने में मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    होटल में जुआ खेलते 17 गिरफ्तार, 81 हजार कैश और सामान बरामद

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-5 स्थित होटल स्विस लाज में पंचकूला, मोहाली समेत पंजाब और दिल्ली के लोग जुआ खेल रहे थे। पंचकूला पुलिस ने दबिश देकर जुआ रैकेट का राजफाश किया। होटल के अंदर प्रवेश कर 17 लोगों को जुआ खेलते हुए दबोच लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके से ताश की 9 गड्डियां, 81,000 रुपये नकद, प्लास्टिक की गड्डियां और जुआ खेलने की अन्य सामग्री बरामद की। सभी आरोपितों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में जुआ अधिनियम 2025 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

    क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 को को सूचना मिली थी कि होटल के एक कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम तैयार की गई और मौके पर दबिश दी गई।

    लुधियाना और दिल्ली से भी आए थे जुआ खेलने

    आरोपितों की पहचान अनीश (चंडीगढ़), दीपक अरोड़ा (चंडीगढ़), अनुराग (मोहाली), गोविंदा (रायपुर खुर्द, चंडीगढ़), रोहित (मोहाली), सारंग खुराना (मोहाली), हनी कपूर (लुधियाना), रोहित (पिंजौर), आसू (लुधियाना), जितेंद्र कुमार (लुधियाना), सुखपाल सिंह (भटिंडा), सम्मी (लुधियाना), रशमी कुमार (सेक्टर-21 पंचकूला), तरुण कुमार उर्फ मोंटी (मोहाली), दीपक कालड़ा (सेक्टर-21 पंचकूला), राजकुमार (दिल्ली) और सोनू तनेजा (मोहाली) के रूप में हुई।

    लोगों से अपील-जुआ खेलने वालों की दें सूचना

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस की जीरो टालरेंस नीति का उदाहरण है। पंचकूला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी जुए या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।