Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G-7 Summit: जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फोन कर दिया न्योता

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:02 PM (IST)

    जी-7 समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा जाएंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को फोन कर इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। वहीं पीएम मोदी मोदी ने अपने पोस्ट के माध्यम से कनाडा के नवनिर्वाचित पीएम मार्क कार्नी को बधाई भी दी है।

    Hero Image
    जी-7 सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा जाएंगे। पीएम मोदी को खुद कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फोन कर न्योता भेजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में एक्स पोस्ट में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन कनाडा में हो रहा है। पीएम मोदी ने इसी महीने के अंत में कनाडा के कनानैस्किस में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में मिले न्योता के लिए कनाडा के पीएम का आभार जताया है।

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानैस्किस में होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

    पीएम मोदी ने मार्क कार्नी को दी बधाई

    इसके अलावा पीएम मोदी मोदी ने अपने पोस्ट के माध्यम से कनाडा के नवनिर्वाचित पीएम मार्क कार्नी को बधाई भी दी है। बता दें कि कार्नी के पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो की सरकार के दौरान देश में खालिस्तानी अलगाववादियों की गतिविधियों सहित कई मुद्दों पर भारत के कनाडा के साथ संबंध ठंडे पड़ गए थे।

    यह भी पढ़ें: 'Youth को सशक्त बनाना देश के लिए जरूरी', 11 साल के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए बोले पीएम मोदी

    यह भी पढ़ें: बंद कमरे में अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा, 9 जुलाई की डेडलाइन आ रही करीब; भारत-यूएस के बीच ट्रेड पर होगा बड़ा एलान?