'Youth को सशक्त बनाना देश के लिए जरूरी', 11 साल के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में युवाओं के योगदान की सराहना की जिन्होंने स्टार्टअप विज्ञान और खेल जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि युवा विकसित भारत के निर्माण में योगदान देंगे। सरकार ने स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों से युवाओं को सशक्त बनाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए कई कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की कई पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र द्वारा किया जा सकने वाला सबसे महत्वपूर्ण काम है।
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया है कि युवा विकसित भारत के निर्माण के प्रयासों को निरंतर मजबूत करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के युवाओं ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। हमारी युवा शक्ति गतिशील, नवोन्मेषी और दृढ़ संकल्पित है। हमारे युवाओं ने बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास के साथ भारत के विकास को गति दी है।'
'कई क्षेत्रों में अकल्पनीय कार्य किए'
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत में ऐसे युवाओं के उल्लेखनीय उदाहरण देखने को मिले हैं, जिन्होंने स्टार्टअप, विज्ञान, खेल, सामुदायिक सेवा, संस्कृति आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में अकल्पनीय कार्य किए हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 11 वर्षों में युवा सशक्तीकरण के मकसद से नीति और कार्यक्रमों में निर्णायक बदलाव देखा गया है। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी सरकारी पहल दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना राष्ट्र द्वारा किया जा सकने वाला सबसे प्रभावशाली काम है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।