Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Karnataka: 12 मार्च को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 03:52 PM (IST)

    PM Modi Karnataka visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 5 मार्च को इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पीएम मोदी यहां लगातार बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं।

    Hero Image
    Karnataka: 12 मार्च को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    हुबली, एजेंसी। PM Modi Karnataka visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरा करेंगे।

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 5 मार्च को इसकी जानकारी दी है। इस साल की शुरुआत से ही पीएम मोदी परियोजनाओं और योजनाओं की नींव रखने या उद्घाटन करने के लिए लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। यहां वे लगातार बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में विधानसभा चुनाव

    कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। बता दें कि राज्य में मई तक चुनाव होने की संभावना है।

    पीएम मोदी 12 मार्च को मांड्या जिले के मद्दुर में कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कर्नाटक जाएंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर दो बजे वह आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के लिए हुबली पहुंचेंगे, जिसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    'भाजपा को मांड्या क्षेत्र में मजबूती बनानी होगी'

    केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम की दौरे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक पुष्टि हुई है।

    बता दें कि कर्नाटक के मद्दुर जिले में बड़े पैमाने पर जनसभा का आयोजन होगा। बीजेपी आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए वोक्कालिगा समुदाय 'ओल्ड मैसूर' क्षेत्र में अधिक सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसका मांड्या प्रमुख हिस्सा है। बीजेपी को इस क्षेत्र में कमजोर माना जाता है। भाजपा को मांड्या क्षेत्र में मजबूती बनानी होगी।

    'राज्य में माहौल बीजेपी के पक्ष में'

    प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राज्य में माहौल बीजेपी के पक्ष में जा रहा है और पार्टी मोदी के नेतृत्व में एक आरामदायक बहुमत से जीतेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य में 'डबल इंजन सरकार' जारी रहेगी।

    बता दें कि पीएम मोदी आखिरी बार 27 फरवरी को शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन करने और बेलगावी में विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखने के लिए आए थे।