Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने जनता से मांगा 10 साल के कार्यकाल का फीडबैक, कहा- NaMo ऐप पर बताएं अपनी राय

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 05:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से पिछले दस सालों में अलग-अलग सेक्टरों में हुई देश की प्रगति के बारे में उनका फीडबैक मांगा है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों में भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति के बारे में अपनी राय दें।

    Hero Image
    देश की प्रगति पर जनता की राय जानने के लिए पीएम मोदी का सर्वे (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां विपक्षी दल भाजपा का पत्ता काटने के लिए एकजुट हुआ है, वहीं, भाजपा हैट्रिक मारने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच, जनता के मन का हाल जानने के लिए एक सर्वे शुरू किया था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने कार्यकाल के पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रगति पर लोगों की प्रतिक्रिया मांगी है।

    नमो ऐप पर चल रहा सर्वे

    लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नमो' ऐप पर एक सर्वे शुरू किया था। पिछले महीने शुरू हुए इस सर्वे में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर लोकप्रिय मूड जानना चाहा था। इसमें उनकी सरकार और सांसदों के प्रदर्शन के बारे में लोगों की राय भी शामिल थी।

    पीएम मोदी ने शेयर किया लिंक

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रगति के बारे में आप क्या सोचते हैं? नमो ऐप पर जन मन सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया सीधे मेरे साथ साझा करें!" पीएम मोदी ने सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए लिंक भी शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Ind-Pak Relation: भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को बताए अपने परमाणु ठिकाने, पढ़ें आखिर क्यों किया ऐसा

    सांसद और कार्यों के बारे में दे सकते हैं राय

     'जन मन सर्वेक्षण' में शासन और नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर लोगों की प्रतिक्रिया मांगी जा रही है और  इसके सवालों में केंद्रीय स्तर के विकास और निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विशिष्टताएं शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Year Ender News: साल 2023 में PM मोदी ने की 11 देशों की यात्रा; US और मिस्र का दौरा रहा बेहद खास