विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पाक पोषित आतंकवाद को बेनकाब करने के मिशन पर लिया फीडबैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को पेश करने में मदद की। इस प्रतिनिधिमंडल ने विश्व के कई देशों का दौरा किया और पाकिस्तान को आतंक के मुद्दे पर बेनकाब किया। प्रतिनिधिमंडल ने अपने विदेश दौरों के अनुभवों को पीएम मोदी के साथ साझा किया।
पीटीआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कड़े रुख से दुनिया को अवगत कराने के लिए भेजे गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभव साझा किए। केंद्र सरकार पहले ही उनके कार्यों की प्रशंसा कर चुकी है। इन सात प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक वर्तमान सांसद शामिल थे। साथ ही पूर्व सांसदों एवं पूर्व राजनयिकों को भी इनका सदस्य बनाया गया था।
प्रतिनिधिमंडलों ने कि 33 देशों की राजधानियों की यात्रा
इन प्रतिनिधिमंडलों ने 33 देशों की राजधानियों एवं यूरोपीय यूनियन की यात्रा की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर चुके हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कड़े रुख से दुनिया को परिचित कराने के उनके प्रयासों की सराहना कर चुके हैं।
चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद कर रहे थे जिनमें दो भाजपा, एक जदयू और एक शिवसेना के थे। जबकि तीन का नेतृत्व विपक्षी सांसद कर रहे थे जिनमें कांग्रेस, द्रमुक और राकांपा (एसपी) के सांसद शामिल हैं।
भाजपा के रविशंकर प्रसाद एवं बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जदयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, द्रमुक की कनीमोरी और राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले ने इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया।
विपक्षी दलों के सांसद भी रहे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा
सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए इन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा था जिनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे सांसद सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में प्रमुख पूर्व सांसदों में गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद जैसे नेता शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।