Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पाक पोषित आतंकवाद को बेनकाब करने के मिशन पर लिया फीडबैक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को पेश करने में मदद की। इस प्रतिनिधिमंडल ने विश्व के कई देशों का दौरा किया और पाकिस्तान को आतंक के मुद्दे पर बेनकाब किया। प्रतिनिधिमंडल ने अपने विदेश दौरों के अनुभवों को पीएम मोदी के साथ साझा किया।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:31 PM (IST)
    Hero Image
    विदेश से लौटे प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की मुलाकात। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कड़े रुख से दुनिया को अवगत कराने के लिए भेजे गए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मुलाकात की।

    प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभव साझा किए। केंद्र सरकार पहले ही उनके कार्यों की प्रशंसा कर चुकी है। इन सात प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक वर्तमान सांसद शामिल थे। साथ ही पूर्व सांसदों एवं पूर्व राजनयिकों को भी इनका सदस्य बनाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिनिधिमंडलों ने कि 33 देशों की राजधानियों की यात्रा

    इन प्रतिनिधिमंडलों ने 33 देशों की राजधानियों एवं यूरोपीय यूनियन की यात्रा की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर चुके हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत के कड़े रुख से दुनिया को परिचित कराने के उनके प्रयासों की सराहना कर चुके हैं।

    चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद कर रहे थे जिनमें दो भाजपा, एक जदयू और एक शिवसेना के थे। जबकि तीन का नेतृत्व विपक्षी सांसद कर रहे थे जिनमें कांग्रेस, द्रमुक और राकांपा (एसपी) के सांसद शामिल हैं।

    भाजपा के रविशंकर प्रसाद एवं बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जदयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, द्रमुक की कनीमोरी और राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले ने इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया।

    विपक्षी दलों के सांसद भी रहे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा

    सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए इन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा था जिनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे सांसद सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में प्रमुख पूर्व सांसदों में गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद जैसे नेता शामिल थे।

    यह  भी पढ़ें: 'बेदावा जमा राशि को जल्द लौटाया जाएगा, KYC का किया जाए सरलीकरण'; वित्त मंत्री सीतारण ने दिए कई अहम निर्देश

    यह भी पढें: अब हर भूकंप-मुक्त राज्य में लगेगा नया परमाणु ऊर्जा संयंत्र! सरकार ने क्‍यों बनाया प्‍लान; यूपी-बिहार किस कैटेगरी में आते हैं?