Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की बैठक जारी, गृहमंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी टैरिफ पर बड़ी बैठक कर रहे हैं। पीएमओ में ये बैठक जारी है। पीएम मोदी के साथ बैठक इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद है। पीएमओ में चल रही इस बैठक में कई मंत्रालयों के बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की बैठक जारी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। अमेरिका द्वारा इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

    इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी टैरिफ पर बड़ी बैठक कर रहे हैं। पीएमओ में ये बैठक जारी है। पीएम मोदी के साथ बैठक इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं। वहीं, इस बैठक में वाणिज्य, वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहम है पीएम मोदी की ये बैठक

    पीएमओ में पीएम मोदी की ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस बैठक न केवल पीएम मोदी के साथ कई मंत्रालयों के मंत्री शामिल हैं। बल्कि वाणिज्य और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है। ये बैठक पूरी तरीके से ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से जुड़े मामले पर हो रही है।

    कल से लागू होगा ट्रंप का टैरिफ

    बता दे कि 27 अगस्त से भारत पर अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो जाएगा। अमेरिकी सरकार ने भारत से होने वाले आयात पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने वाला ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जुर्माने के तौर पर लगाया गया यह टैरिफ भारतीय समय के अनुसार 27 अगस्त को सुबह 9:31 बजे लागू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Trump Tariff On India: ये है ट्रंप के टैरिफ का तोड़, 3 आसान स्टेप्स को फोलो कर बच सकता है भारतीयों का पैसा

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ को टक्कर का 'महाप्लान' तैयार, मोदी-पुतिन और चिनफिंग की तिकड़ी करेगी ये काम; दो दिन में क्या होगा?