Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    B20 Summit: 'विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत, हमसे दोस्ती ही फायदेमंद', बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 04:59 PM (IST)

    PM Modi in B20 Summit बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने आज कहा कि दूसरे देशों को केवल बाजार मानने से कभी काम नहीं चलेगा। देर-सबेर यह उत्पादक देशों को भी नुकसान पहुंचाएगा। पीएम ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना ही बेहतर होगा। पीएम ने आगे कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति आ रही है और जो हमसे दोस्ती ही फायदेमंद है।

    Hero Image
    PM Modi in B20 Summit बिजनेस समिट में बोलते पीएम मोदी।

    नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi in B20 Summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिजनेस समिट को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि एक लाभदायक बाजार तभी कायम रह सकता है, जहां उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों में संतुलन हो। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को केवल बाजार मानने से कभी काम नहीं चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा कि यह बात राष्ट्रों पर भी लागू होती है, दूसरे देशों को केवल बाजार मानने से कभी काम नहीं चलेगा। देर-सबेर यह उत्पादक देशों को भी नुकसान पहुंचाएगा। 

    सभी को समान भागीदार बनाना जरूरी

    पीएम मोदी ने बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति में सभी को समान भागीदार बनाना जरूरी है। पीएम ने कहा, 

    यहां कई वैश्विक बिजनेस लीडर हैं, क्या हम सभी इस पर अधिक विचार कर सकते हैं कि बिजनेस को अधिक उपभोक्ता केंद्रित कैसे बनाया जाए। ये उपभोक्ता व्यक्ति या देश हो सकते हैं, उनकी क्या रुचि है इसका भी ख्याल रखना होगा।

    विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत

    पीएम ने कहा कि सबसे बड़ी महामारी कोरोना ने दुनिया को बड़ा सबक सिखाया है। इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को सबक दिया कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कोरोना ने सबसे ज्यादा आपसी विश्वास को तहस नहस किया था और इस माहौल में भी एक देश जो विश्वास का झंडा लेकर खड़ा था, वो है भारत। 

    पीएम ने आगे कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति आ रही है और जो हमसे दोस्ती ही फायदेमंद है।

    क्रिप्टोकरेंसी पर सभी को एक राय बनानी होगी

    क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दों पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि इसपर सभी देशों में अधिक से अधिक एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता है। इसके लिए एक वैश्विक ढांचा बनाया जाना चाहिए, जिसमें सभी हितधारकों का ध्यान रखा जाना चाहिए।

    23 अगस्त से शुरू हुआ त्यौहारी सीजन

    पीएम ने कहा कि भारत में इस बार का त्योहारी सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि 23 अगस्त को हमने चांद पर पहुंचने का काम किया। पीएम ने कहा कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद का जश्न किसी त्योहार से कम नहीं था।