Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B20 Summit में PM Modi ने दुनिया को गिनाई भारत की सफलताएं, कहा- Crypto और AI के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क जरूरी

    B20 Summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भारत की विकास यात्रा के साथ मिशन चंद्रयान-3 की सफलता आईटी इंड्रस्टी एवं उपभोक्ताओं के महत्व और वैश्विक स्तर पर आ रही चुनौतियों पर बातचीत की। साथ ही कहा कि Chandrayaan3 इसरो के भारत की MSME और निजी सेक्टर की भी सफलता है जिनकी ओर से समय पर उपकरण उपलब्ध कराए गए।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो - जागरण फाइल)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय B20 यानी बिजनेस20 को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत की विकास यात्रा के साथ, मिशन चंद्रयान-3 की सफलता, आईटी इंड्रस्टी एवं उपभोक्ताओं के महत्व और वैश्विक स्तर पर आ रही चुनौतियों पर बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B20 की थीम RAISE पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'I' यहां इनोवेशन का प्रतिनिधित्व करता है। मैं इस 'I' को इंक्लूसिवनेस के रूप में देखता हूं। इस कारण अफ्रीका यूनियन को भी जी-20 स्थाई सदस्यता के लिए इसी विजन के साथ न्यौता दिया।

    चंद्रयान-3 की सफलता से देश में जश्न का माहौल

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आप सभी बिजनेस लीडर्स ऐसे समय पर जब भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफल हो गया है। इस कारण फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है।

    बिजनेस लीडर्स को पीएम मोदी ने बताया कि ये केवल भारत की स्पेस एजेंसी इसरो की सफलता ही नहीं, बल्कि भारत के निजी सेक्टर और एमएसएमई की भी सफलता है, जिन्होंने इसके लिए समय पर उपकरण उपलब्ध कराए।

    Digital Revolution का चेहरा बना भारत

    आज भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टेलेंट है। इसके बल पर भारत 'Industry4.0'का चेहरा बना हुआ है।कोरोना के समय ग्लोबल सप्लाई चेन टूट गई थी। भारत ने कोरोना के समय में दुनिया के 150 से ज्यादा देशों दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध कराई। एक किफायती और विश्वनीय सप्लाई चेन बनाने में भारत का एक अहम स्थान है।

    13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

    पीएम मोदी की ओर से भारत की विकास यात्रा के बारे में बताया कि 13.5 करोड़ लोगों को पिछले 5 वर्षों के दौरान गरीबी से निकाला गया है। हमारा ध्यान ग्रीन एनर्जी पर है और इसमें एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसे हम ग्रीन हाइड्रोजन में भी दोहराना चाहते हैं।

    'कंज्यूमर केयर डे' से बढ़ाए उपभोक्ताओं का विश्वास

    पीएम मोदी बी20 में कहा कि हम कंज्यूमर राइट्स की बात करते हैं। इसे लेकर डे भी मनाया जाता है। साथ ही कहा कि उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए सभी बिजनेस मिलकर 'कंज्यूमर केयर डे' मनाना चाहिए। जब कंपनियां कंज्यूमर केयर डे मनाएगी तो राइट्स को लेकर आने वाले मुद्दे अपने आप ही सुलझ जाएंगे।

    क्रिप्टो और एआई के वैश्विक फ्रेमवर्क

    पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने क्रिप्टो और एआई जैसे कई चुनौतियां का रही है। इसके लिए एक वैश्विक फ्रेमवर्क मिलकर बनाना चाहिए। दुनिया ने पहले भी एविएशन जैसे सेक्टर के लिए ऐसे फ्रेमवर्क तैयार किए हैं।