PM Modi Gujarat Visit: कल गुजरात के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स की करेंगे समीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी 20 सितंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। वे भावनगर में रोड शो करेंगे और जवाहर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भावनगर में डेढ़ लाख करोड़ रुपये की शिपिंग और समुद्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। अहमदाबाद जिले के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे जो भारत की प्राचीन समुद्री शक्ति का प्रतीक है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी आगामी 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा एक दिन का होगा। पीएम मोदी शनिवार को सबसे पहले गुजरात के भावनगर पहुंचेंगे, जहां पर वह सुबह के करीब 10 बजे रोड शो करेंगे।
अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी एक रोड शो, एक जनसभा और प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही विरासत विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिवसीय गुजरात यात्रा की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां पर पीएम मोदी एक रोड शो करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जवाहर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
- बता दें कि भावनगर के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी डेढ़ लाख करोड़ रुपये की शिपिंग और समुद्री परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह शहर को 100 करोड़ से अधिक रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
- पीएम मोदी शनिवार को दोपहर के करीब 1 बजे अहमदाबाद जिले के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएमएचसी) की प्रगति की समीक्षा करने जाएंगे।
- इस परिसर को भारत की प्राचीन समुद्री शक्ति का प्रतीक माना जाता है। करीब 4500 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजना प्रधानमंत्री के "विरासत भी, विकास भी" के दृष्टिकोण को करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें: 'छावनियों को स्मार्ट और टिकाऊ शहरी इकोसिस्टम में बदलें', राजनाथ सिंह बोले- भारत को बनाना है विकसित देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।