Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चाहे कोई भी संकट हो, विदेश से हर बेटे को वापस लाता है आज का भारत', क्रिसमस कार्यक्रम में बोले PM मोदी

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 10:16 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत विदेश में भी अपने नागरिकों की रक्षा करता है। कोई मुश्किल आने पर नागरिकों को वतन वापस लाया जाता है। भारत अपनी विदेश नीति में राष्ट्रीय हित के साथ-साथ मानव हित को भी प्राथमिकता देता है।

    Hero Image
    क्रिसमस कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी। ( फोटो- एएनआई )

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारा सिखाती हैं और इस भावना को मजबूत बनाने के लिए सभी को काम करना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिर्फ जन-केंद्रित नीति जैसी भारत ने अपनाई है, 21वीं सदी की दुनिया को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार पीएम ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

    भारत के कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में मोदी ने कहा कि जब समाज में हिंसा फैलाने और विघटन पैदा करने की कोशिश की जाती है तो उन्हें बहुत दुख होता है। जर्मनी में क्रिसमस बाजार पर हुए हमले और श्रीलंका में 2019 ईस्टर बम विस्फोटों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसी चुनौतियों से एकसाथ मिलकर लड़ना जरूरी है। ऐसा पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने भारत के कैथोलिक चर्च (सीबीसीआई) के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

    नागरिकों को सुरक्षित लाना कर्तव्य

    मोदी ने कहा, ''एक दशक पहले जब हम फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस लाए थे तो यह मेरे लिए बहुत संतोषजनक क्षण था। वह आठ महीने तक वहां फंसे रहे और बंधक बने रहे। हमारे लिए ये सभी मिशन महज राजनयिक मिशन नहीं हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों को वापस लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है।'' उन्होंने कहा कि चाहे वे कहीं भी हों या किसी भी संकट का सामना कर रहे हों, आज का भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना अपना कर्तव्य समझता है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि देश 'सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास' के साझा लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "आज भारत अपने हर बेटे को, चाहे वह किसी भी मुश्किल परिस्थिति में फंसा हो, साथ लेकर आता है। भारत अपनी विदेश नीति में राष्ट्रहित के अलावा मानवीय हितों को प्राथमिकता देता है। कोविड-19 संकट के दौरान दुनिया ने इसे देखा और महसूस किया।"

    सीबीसीआई को दी बधाई

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीबीसीआई अपनी 80वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। मैं सीबीसीआई से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा आपसे स्नेह मिला है। मुझे पोप फ्रांसिस से भी वही स्नेह मिलता है। इटली में जी7 बैठक के दौरान मैं उनसे मिला था। यह तीन साल में मेरी उनसे दूसरी मुलाकात थी। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।

    यह भी पढ़ें: 'हम चुप रहना पसंद करेंगे', सांसदों के धक्का मुक्की मामले में CISF का जवाब; कहा- कोई चूक नहीं हुई

    यह भी पढ़ें: 'नौकरी नहीं चाहिए थी, जो आवेदन करती', खेल रत्न में बेटी का नाम शामिल न करने पर बिफरे पिता