Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन, असम को 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:10 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन असम में 18 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। दरांग में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे जिससे शहर में भीड़ कम होगी। गोलाघाट में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

    Hero Image
    पूर्वोत्तर दौरे पर पीएम मोदी, असम में विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी असम में रहेंगे, जहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

    दरअसल, पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर बाद असम पहुंचे। पीएम ने गुवाहाटी में भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, उन्होंने गुवाहाटी में एक भव्य रोड शो भी किया। यहां पर हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी असम के दौरे के दूसरे दिन 18 हजार पांच सौ तीस करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्याल करेंगे। पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम दरांग में होगा। यहां पर प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वहीं, गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। इससे शहर में बढ़ती भीड़ को कम किया जा सकेगा।

    इन परियोजनाओं का भी होगा शुभारंभ

    वहीं, पीएम मोदी इसके बाद गोलाघाट मे नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में पॉलीप्रोपलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे।

    असम के बाद बंगाल जाएंगे पीएम मोदी

    असम के बाद आज पीएम मोदी बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी 14 सितंबर और 15 सितंबर को कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी आज कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

    सनद रहे कि महज एक माह से भी कम समय में पीएम मोदी का ये दूसरा बंगाल दौरा है। बता दें कि पीएम मोदी बंगाल से सीधे बंगाल के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे, जहां पर वे कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

    यह भी पढ़ें: 'हिंदी ने देश को भाषाई रूप से एकजुट किया', अमित शाह आज अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन होंगे शामिल

    यह भी पढ़ें: मिजोरम में PM मोदी ने वोट बैंक की राजनीति के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पूर्वोत्तर अब भारत का विकास इंजन