मिजोरम में PM मोदी ने वोट बैंक की राजनीति के बहाने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- पूर्वोत्तर अब भारत का विकास इंजन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल से पूर्वोत्तर की तस्वीर बदलने वाली महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नौ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देते हुए केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने दशकों तक इस क्षेत्र को पिछड़ा बनाकर रखा।

अरविंद शर्मा, जागरण, आइजोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम की राजधानी आइजोल से पूर्वोत्तर की तस्वीर बदलने वाली महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नौ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देते हुए केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लिया।
भारी बारिश के कारण पीएम सभास्थल तक नहीं जा सके
कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने दशकों तक इस क्षेत्र को पिछड़ा बनाकर रखा, लेकिन अब यह इलाका भारत का विकास इंजन बन गया है। पीएम ने अपने भाषण में मिजोरम समेत समग्र पूर्वोत्तर की राजनीतिक उपेक्षा, वर्तमान परिवर्तन एवं राष्ट्रीय विकास में भूमिका का विशेष तौर पर उल्लेख किया।
भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री सभास्थल तक नहीं जा सके। उन्होंने लेंगपुई हवाई अड्डे से ही वर्चुअल तरीके से सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोला।
विपक्ष पर जमकर बोला हमला
नाम लिए बगैर कहा कि पहले जिन राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोट बैंक के हिसाब से योजनाएं बनाई, उन्होंने मिजोरम समेत पूरे पूर्वोत्तर को उपेक्षित रखा। जबकि भाजपा सरकार का दृष्टिकोण समावेशी है। जो हाशिये पर थे, उन्हें मुख्यधारा में लाना और जिनकी आवाज दबा दी गई, उन्हें आगे लाना। राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक सुधार, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और सामाजिक उत्थान के प्रयासों को मोदी ने पूर्वोत्तर से जोड़कर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेनाओं ने आतंक के प्रायोजकों को सबक सिखाया और इस अभियान में मेड-इन-इंडिया हथियारों ने बड़ी भूमिका निभाई। संदेश साफ था कि आत्मनिर्भर भारत की औद्योगिक और आर्थिक ताकत अब राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी भी बन रही है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बड़ी भूमिका निभाने वाला है पूर्वोत्तर
प्रधानमंत्री ने मिजोरम को भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच पुल की तरह बताया और कहा कि यह राज्य न केवल पूर्वोत्तर के विकास में, बल्कि पूरे भारत की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बड़ी भूमिका निभाने वाला है।
8,070 करोड़ रुपये की बैराबी-सायरंग रेल लाइन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आइजोल रेल मानचित्र पर आ गया है। मिजोरम अब सीधे बंगाल की खाड़ी और एशियाई बाजारों से जुड़ेगा।
जीएसटी सुधारों लेकर बोले पीएम
पीएम ने अपने भाषण में जीएसटी सुधारों का खास जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां अब जीवन को आसान बना रही हैं। दावा किया कि नई दरों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती होंगी।
मिजोरम में 11 एकलव्य मॉडल स्कूलों की घोषणा
वोकल फॉर लोकल के तहत मिजोरम के बांस, अदरक, हल्दी और केले जैसे उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की दिशा में उठाए कदमों की चर्चा की। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जनजातीय युवाओं की शिक्षा के लिए 11 एकलव्य मॉडल स्कूलों के अलावा छह नए स्कूलों की घोषणा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।