Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Surya Ghar Yojana: 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली, PM मोदी ने की घोषणा; जानिए इसके बारें में सबकुछ

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 02:38 PM (IST)

    सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रही है। इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना से अधिक आयकम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

    Hero Image
    1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' शुरू कर रही है। इस योजना का लक्ष्य 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि इस परियोजना में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा 'सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।'

    सब्सिडी से लेकर मिलेगी ये सुविधाएं

    पीएम मोदी ने कहा कि ठोस सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से एकीकृत किया जाएगा। बता दें कि यह सब्सिडी सीधे लोगों के बैंक खातों में दी जाएगी।

    पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

    इस लिंक पर जानें सबकुछ

    पीएम मोदी ने कहा 'आइए सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे https://pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम -सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।'

    यह भी पढ़ें: Farmers protest: दिल्ली आ रहे किसानों का इस बार अगुवा कौन? अन्नदाताओं ने फिर क्यों खोला मोर्चा

    यह भी पढ़ें: दिल्ली पहुंच रहे हजारों किसान, लेकिन इस बार आंदोलन से दूर क्यों हैं राकेश टिकैत? बीकेयू नेता ने खुद ही बताई वजह