Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पहुंच रहे हजारों किसान, लेकिन इस बार आंदोलन से दूर क्यों हैं राकेश टिकैत? बीकेयू नेता ने खुद ही बताई वजह

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 01:59 PM (IST)

    हरियाणा और पंजाब से हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारियां की हुई हैं। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा और भी इंतजाम किए गए हैं। इस बार के किसान आंदोलन में राकेश टिकैत कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने खुद इसकी वजह बताई है।

    Hero Image
    दिल्ली में किसानों का आंदोलन (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब से हजारों किसान दिल्ली आ रहे हैं। किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसी बीच, किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इस बार किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत सक्रिय नहीं दिख रहे हैं, जबकि साल 2020 के किसान आंदोलन में राकेश टिकैत की मुख्य भूमिका थी। इस आंदोलन से दूरी पर बीकेयू नेता ने बयान दिया है।

    ना किसान, ना दिल्ली दूर: टिकैत

    राकेश टिकैत ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'ये मार्च को किसान यूनियन ने बुलाया है। अगर उनके साथ कुछ अन्याय होगा, तो देश उनके साथ है। ना हमसे किसान दूर है और ना ही दिल्ली दूर है। सबकी मांगें एक हैं। कर्जा माफी, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करना, एमएसपी गारंटी कानून, फसलों के दाम ये किसानों की मांगें हैं।'

    शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू

    उधर, शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोके जाने के दौरान हालात बेकाबू हो गए हैं। किसानों को रोकने के लिए वहां तैनात जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं, आंदोलनकारियों ने पथराव किया है।  

    ये भी पढ़ें:

    Farmers Protest Live Update: शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू, पथराव के बीच प्रदर्शनकारियों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

    Delhi Farmers Protest LIVE: नोएडा-गुरुग्राम और दिल्ली के बॉर्डर पर भीषण जाम, मेट्रो के 8 स्टेशन पर कई गेट बंद; लालकिला जाने वाले दोनों रास्ते भी बंद