Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Daksh Portal: कौशल विकसित करने और रोजगार ढूंढने में दिव्यांगों की मदद करेगा पीएम दक्ष पोर्टल

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 12:09 AM (IST)

    राजेश अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वास्तुकला परिषद के साथ समझौता किया है। इसका उद्देश्य आर्किटेक्ट और इंजीनियर दिव्यांगों बुजुर्गों गर्भवती महिलाओं और बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने डिजाइन तैयार करें। इस समझौते के माध्यम से दिव्यांगों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

    Hero Image
    सामाजिक न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने किया पोर्टल लांचकौशल विकास के लिए विभिन्न संस्थानों से किए जा रहे समझौते

    नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्र सरकार ने दिव्यांगों की सहायता के लिए सोमवार को पीएम दक्ष पोर्टल लांच किया। इसके माध्यम से दिव्यांगजन कौशल विकास पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे और यहां तक कि नौकरी भी ढूंढ सकेंगे। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोर्टल लांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सचिव ने दी जानकारी

    दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि विभाग का उद्देश्य दिवाली तक पोर्टल पर 25 हजार नौकरियों की उपलब्धता करने का है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोर्टल का उद्देश्य दिव्यांगों को अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा में लाना और उन्हें देश के कार्यबल में उत्पादक हिस्से के रूप में शामिल करना है। राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के तहत दिव्यांगजनों के कौशल विकास के लिए 15 से 59 की आयु तक लोग पंजीकरण के लिए पात्र हैं।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा BJP में शामि

    क्या है समझौते का उद्देश ?

    राजेश अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वास्तुकला परिषद के साथ समझौता किया है। इसका उद्देश्य आर्किटेक्ट और इंजीनियर दिव्यांगों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने डिजाइन तैयार करें। इस समझौते के माध्यम से दिव्यांगों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को सशक्त होने की उम्मीद है। प्रशिक्षण में सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं का आकलन करने से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म व सेवाओं का मूल्यांकन करने तक के पहलू शामिल होंगे।

    ह भी पढ़ें- MP Election 2023: चुनावी साल में अधूरी सौगातों से छात्र परेशान, कॉलेजों में 70 फीसदी सीटें खाली; जानें मामला