Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा BJP में शामिल

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 01:06 PM (IST)

    Jyoti Mirdha Joins BJP पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सोमवार को दिल्ली में राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में दोनों नेता बीजेपी में शामिल हुए। दोनों नेताओं का जाट समुदाय में दबदबा है। इसलिए दोनों नेताओं का चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

    Hero Image
    पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी हुए भाजपा में शामिल।

    जयपुर, जेएनएन। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाई है। नागौर संसदीय सीट से कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में ज्योति को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाथूराम मिर्धा की पोती हैं ज्योति मिर्धा

    ज्योति प्रदेश के ताकतवर राजनीतिक परिवार से संबंध रखती है। ज्योति कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व.नाथूराम मिर्धा की पौत्री है। स्व.नाथूराम प्रदेश के जाट समाज के बड़े नेता थे। उनकी जाट वोट बैंक पर मजबूत पकड़ थी। ज्योति को पार्टी में शामिल कर भाजपा ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जाट वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाई है।

    भाजपा उन्हें नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है। ज्योति 2009 में सांसद निर्वाचित हुई थी। वे 2014 में भाजपा के सी.आर.चौधरी और 2019 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल से चुनाव हार गई थी।

    ज्योति के भजापा में शामिल होने से अब कांग्रेस और भाजपा के सियासी समीकरण बदल गए हैं। बेनीवाल के लिए अब नागौर की सीट सियासी रूप से बहुत मुश्किल हो गई है।

    सवाई सिंह चौधरी ने भी थामा भाजपा का दामन

    ज्योति के साथ भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी सवाई सिंह चौधरी भी भाजपा में शामिल हो गए । सवाई सिंह ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। उधर विधानसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने सोमवार को भी प्रक्रिया जारी रखी।

    कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगई की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ने उन 26 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर ब्लाक अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों से फीडबैक लिया,जो सीटें पिछले दो चुनाव में लगातार हारी है। बैठक जयपुर स्थित कांग्रेस के वार रूम में हुई ।