Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जिंदा है पिंकी, हत्या के आरोप में पति सलाखों के पीछे

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2013 02:34 PM (IST)

    लखनऊ। वाराणसी में जिस महिला की हत्या में पूरा परिवार जेल की हवा खा चुका है और पति सलाखों के पीछे है, वह अभी भी जिंदा है। यही नहीं, वह दूसरे पति व बेटे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    लखनऊ। वाराणसी में जिस महिला की हत्या में पूरा परिवार जेल की हवा खा चुका है और पति सलाखों के पीछे है, वह अभी भी जिंदा है। यही नहीं, वह दूसरे पति व बेटे संग पूरे ठसक के साथ पांडेयपुर में रह रही थी। कैंट पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका दूसरा पति नीतेश फरार है।

    मामला गिरिडीह (झारखंड) के धनावर थाना क्षेत्र के ओरखार गांव का है। वहां की पिंकी विश्वकर्मा की हत्या के जुर्म में ससुर नुनुराम, सास रामनी देवी, जेठ परमेश्वर विश्वकर्मा, जेठानी गुड़िया समेत 6 लोग तो जेल की हवा खाकर बाहर आ चुके हैं, लेकिन पहला पति अरुण अभी भी जेल में ही है। पिंकी ने प्रेमी के साथ जीवन गुजारने के लिए मायके वालों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और पति व ससुराल के सदस्यों को फंसा दिया निर्दोष होने के कारण ससुराल वालों ने हिम्मत नहीं हारी। लगातार पैरवी में लगे रहे जेठ की मेहनत रंग लाई।

    सफर के दौरान अचानक ट्रेन से हो गई थी गायबअरुण की 26 मई 2010 को शादी उसके घर के समीप धनवार थाना क्षेत्र के अलगदेशीपो कुबरी गांव के केदार राणा की बेटी पिंकी से हुई थी। 11 माह बाद अरुण और पिंकी राउरकेला से नागपुर जा रहे थे। देर रात अरुण के मोबाइल पर अचानक पिंकी के भाई दिनेश की कॉल आई। अपशब्दों का प्रयोग करते उसने कहा कि तुमने पिंकी को ट्रेन से ढकेल कर मार दिया है। इतना सुनते अरुण के होश उड़ गए। सीट से पिंकी गायब थी। विलासपुर में ट्रेन रुकी तो खोजबीन करने पर पता चला कि कुछ लोग उसे ट्रेन से ले गए हैं। दो दिन बाद पिंकी के पिता व भाई ने अरुण समेत उसके पूरे परिवार पर पिंकी की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी।

    आठ लाख की डिमांड के बाद ठनका जेठ का माथापिंकी के पिता केदार राणा ने नुनुराम से संपर्क किया और झूठे मामले से बरी कराने के एवज में आठ लाख रुपये की डिमांड रखी। अरुण के भाई का माथा ठनका और उसने पिंकी की तलाश शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि पिंकी जिस स्कूल में पढ़ती थी, उसी के पि्रंसिपल के बेटे नीतेश से उसका चक्कर था। तब नुनुराम ने केदार राणा, नीतेश समेत सात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कराया और अशोक पिंकी की तलाश में जुट गया। पिंकी के पांडेयपुर के प्रेमचंद नगर कालोनी में किराये के मकान में नीतेश के साथ रहने की सूचना के बाद अशोक ने वाराणसी पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने कल पिंकी को घर से गिरफ्तार कर लिया।

    पढ़ें: जमानत पर छूटे अपराधी लापता

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर