Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'झुग्गियों में फोटोशूट, अर्बन नक्सल और JFK'S FORGOTTEN CRISIS', पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष पर जमकर बोला हमला

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इसके साथ पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के बाद भी लंबी पारी खेलने का संकेत दिया। पीएम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को उबाऊ बताने को लेकर भी राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष पर जमकर बोला हमला। (फोटो- पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा द्वारा यमुना में जहर मिलाने के अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखा कटाक्ष किया है। जहर मिलाने के आरोप के पीछे हरियाणा और दिल्ली के बीच वैमनस्य पैदा करने की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं, देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को उबाऊ बताने को लेकर भी राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपडि़यों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।

    हम देश बनाने के लिए करते हैं काम: पीएम

    प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के बाद भी लंबी पारी खेलने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि हम देश की जरूरत के अनुरूप आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वालों में हैं।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के पूर्व संध्या पर लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार द्वारा आम जनता को रहे बचत का ब्यौरा भी दिया। प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बचत के इन पैसों का उपयोग शीशमहल में नहीं करते हैं, बल्कि देश बनाने के लिए करते हैं।

    पीएम ने गिनाई सरकार की तमाम उपलब्धियां

    ध्यान देने की बात है कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को हर महीने 25 हजार रुपये की बचत का दावा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने गरीबों के खाते में 40 लाख रुपये सीधे ट्रांसफर, पेट्रोल डीजल में इथनॉल मिलाने से किसानों को एक लाख रुपये का लाभ दिलाने, आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के एक करोड़ 20 लाख रुपये बचाने, जन औषधि केंद्र में सस्ती दवाएं उपलब्ध कराकर 30 हजार करोड़ रुपये बचाने, 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने के कारण बीमारी नहीं होने और उससे हर गरीब परिवार को इलाज पर होने वाले खर्च का सालना 70 हजार रुपये बचत होने की बात कही।

    प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही हर घर नल से जल योजना से बीमारियों से बचाव के कारण हर परिवार को औसत 40 हजार रुपये बचत होने, पीएम सूर्य योजना से हर परिवार को सालना 20-25 हजार रुपये की बचत होने, मिट्टी की सेहत का कार्ड बनने से किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये खर्चे की बचत होने, एलईडी से देशवासियों के 20 हजार करोड़ रुपये बचने और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का उदाहरण दिया।

    फर्जी लाभार्थियों के हटाए नाम

    • प्रधानमंत्री के अनुसार पिछले 10 सालों में फर्जी लाभार्थियों को हटाने से तीन लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान की सुरक्षा से लेकर एससी, एसटी और ओबीसी की बात करने वाले राहुल गांधी की कथनी और करनी में जमीन-आकाश के अंतर को भी उजागर किया।
    • प्रधानमंत्री ने मौजूदा संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्यों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सांसद होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि आखिरकार किस एससी, एसटी परिवार के तीन सदस्य एक ही समय में एक साथ सांसद रहे हैं।
    • पिछले 10 सालों में देश में 397 नए मेडिकल कालेज खोलने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इससे एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आवंटित सीटों में दोगुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से हर हफ्ते नया विश्वविद्यालय, हर दिन नया आईटीआई और हर दूसरे जिन नया कालेज खुलने से एससी, एसटी और ओबीसी के युवाओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर रहा है।

    राहुल गांधी पर भी पीएम मोदी ने साधा निशाना

    प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के साथ भारत की तुलना करने और मैन्युफैक्चरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स व सेमी कंडक्टर जैसे क्षेत्रों में पिछड़ने के राहुल गांधी के आरोपों का भी जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने दुख के साथ स्वीकार किया कि भारत इन क्षेत्रों में 40-50 साल पीछे रह गया है।

    उन्होंने बताया कि किस तरह से जमीन से कटे हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21वीं सदी की बातें तो बहुत की लेकिन हकीकत यह है कि वे 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार किस तरह से युवा शक्ति को साथ में लेकर विकसित भारत के निर्माण की कोशिश में जुटी है।

    इसी तरह से संविधान बचाने के राहुल गांधी के दावे की हवा निकालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवार के लिए म्यूजियम बनाने के काम में लगे रहे। वहीं उनकी सरकार ने पीएम म्यूजियम बनाकर सभी प्रधानमंत्रियों को जगह देने का काम किया है। उन्होंने पीएम म्यूजियम में गांधी परिवार के किसी सदस्य के नहीं जाने पर भी कटाक्ष किया।

    यह भी पढ़ें: 'विदेश नीति को समझना है तो ये किताब पढ़ लीजिए', पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी सलाह

    यह भी पढ़ें: PM Modi: 'हम जहर की राजनीति नहीं करते, ये खुलेआम अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे ', कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी