'विदेश नीति को समझना है तो ये किताब पढ़ लीजिए', पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी सलाह
PM Modi Speech प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी अपने सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र किया। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान उनको घेरा जिसमें उन्होंने सरकार की विदेश नीतियों पर सवाल खड़े किए थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों को कहा कि जिन्हें विदेश नीतियों में दिलचस्पी है वे 'जेएफके फॉरगॉटन क्राइसिस' किताब पढ़ें।
दरअसल, लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार से उन रिपोर्टों पर सवाल किया था जिसमें कहा गया था कि भारत ने चीन को अपनी 4,000 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा ज़मीन सौंप दी है।
कांग्रेस नेता ने सदन में कहा था कि प्रधानमंत्री ने इससे इनकार किया लेकिन सेना ने उनका खंडन किया। चीन हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर बैठा है। हालांकि, इस पर तुरंत विरोध हुआ और एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका कड़ा खंडन किया।
पीएम मोदी ने विपक्षी सांसदों को दिया होमवर्क
आज लोकसभा में पीएम मोदी ने चीन सीमा विवाद से निपटने में अपनी सरकार के तरीके की आलोचना करने वालों पर कटाक्ष किया और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने राहुल गांधी को 'जेएफके फॉरगॉटन क्राइसिस' किताब पढ़ने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें सच में Foreign Policy में रूचि है और Foreign Policy को समझना है और आगे जाकर कुछ करना भी है, तो मैं ऐसे लोगों को कहूंगा कि एक किताब जरूर पढ़ें। किताब का नाम है- JFK'S FORGOTTEN CRISIS.
पीएम मोदी ने कहा कि इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और अमेरिका के तब के राष्ट्रपति John F. Kennedy के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों का भी वर्णन है। जब देश ढेर सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था इस किताब के माध्यम से सामने आ रहा है।
मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें सच में Foreign Policy में रूचि है और Foreign Policy को समझना है और आगे जाकर कुछ करना भी है, तो मैं ऐसे लोगों को कहूंगा कि एक किताब जरूर पढ़ें। किताब का नाम है- JFK'S FORGOTTEN CRISIS.
— BJP (@BJP4India) February 4, 2025
इस किताब में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित… pic.twitter.com/RO8x7RO0Q4
विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रस पार्टी अपने वादे पूरे करने में विफल रही है। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अकेले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद की है।
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं। 10 साल बीत चुके हैं, करोड़ों रुपये बचे हैं जो जनता के लिए इस्तेमाल किए गए हैं। हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया है, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।