Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: 'हम जहर की राजनीति नहीं करते, ये खुलेआम अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे ', कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव मंगलवार को भी जारी है। बता दें कि 31 जनवरी 2025 से संसद का बजट सत्र शुरू है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया था।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे पीएम मोदी। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव मंगलवार को भी जारी है।

    बता दें कि 31 जनवरी 2025 से संसद का बजट सत्र शुरू है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया था। पिछले दिनों संसद में हंगामा देखने को मिला। इस बीच पीएम मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14वीं बार जवाब देने का मौका मिला: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं। एक तरह से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 वर्षों में क्या हुआ, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

    पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने आने वाले 25 वर्षों और विकसित भारत के बारे में लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास पैदा करता है और आम लोगों को प्रेरित करता है।

    गरीबों को 4 करोड़ घर दिए: पीएम मोदी

    लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, "अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं। जिन लोगों ने मुश्किलों भरी जिंदगी जी है, उन्हें ही समझ में आता है कि घर मिलने की क्या कीमत होती है। पहले महिलाओं को शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण काफी तकलीफें झेलनी पड़ती थीं। जिनके पास ये सुविधाएं हैं, वे "पीड़ितों की परेशानियों को नहीं समझ सकते। हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए हैं"

    राहुल गांधी पर पीएम मोदी का कटाक्ष

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र बोरिंग लगेगा।"

    हमारा मॉडल 'बचत भी विकास भी' बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमारे देश में एक प्रधानमंत्री ऐसे हुए जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं... 15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है। उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक केवल एक पार्टी थी। हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है 'बचत भी विकास भी', 'जनता का जनता के काम'... हमने बनाया..."

    हमने जनता का पैसा बचाने का काम किया: PM

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं। 10 साल बीत चुके हैं, करोड़ों रुपये बचे हैं जो जनता के लिए इस्तेमाल किए गए हैं। हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है।

    पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले एलईडी बल्ब 400 रुपये में बेचे जाते थे। हमने ऐसे अभियान चलाए कि कीमतें 40 रुपये तक कम हो गईं। एलईडी बल्बों से ऊर्जा संरक्षण में मदद मिली। इससे देश के लोगों के लगभग 20,000 करोड़ रुपये भी बचे।

    हमने घाव भरे और आज हमने पट्टी भी बांधी: PM

    पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने आयकर में कटौती करके मध्यम वर्ग की बचत को बढ़ाया है। 2014 से पहले ऐसे 'बम' फेंके गए और 'गोलियां' चलाई गईं, जिसका असर लोगों के जीवन पर पड़ा। हमने धीरे-धीरे उन घावों को भरा और आगे बढ़े। 2013-2014 में कर छूट केवल 2 लाख रुपये की आय पर थी। आज 12 लाख रुपये की आय पर आयकर छूट है। हमने घाव भरे और आज हमने पट्टी भी बांधी है। अगर हम 75,000 रुपये की मानक कटौती को जोड़ दें, तो 1 अप्रैल के बाद देश में वेतनभोगी वर्ग को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इंडियन स्टेट वाले बयान कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं।

    गांधी परिवार पर पीएम ने साधा निशाना

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बोलना फैशन है। पिछले 30 वर्षों से ओबीसी सांसद मांग कर रहे हैं कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। जो लोग आज जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब ओबीसी समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।

    पीएम मोदी ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें - हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है। मैं इस सदन के माध्यम से नागरिकों के सामने एक महत्वपूर्ण प्रश्न रखता हूं - क्या कभी एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं कि मुझे बताएं कि क्या कभी एसटी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं। उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

    शुद्ध पानी मिलने से लोगों के पैसे बचे: पीएम मोदी

    लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, "WHO की एक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार नल से शुद्ध पानी मिलने की वजह से परिवारों को औसतन 40,000 रुपए की बचत हुई है, जो वे दूसरी बीमारियों पर खर्च करते थे। ऐसी कई योजनाएं हैं, जिससे आम आदमी का खर्चा बचाने में मदद मिली है।"

    पीएम मोदी ने कहा कि जब सत्ता सेवा बन जाती है, तो राष्ट्र निर्माण होता है। जब सत्ता विरासत बन जाती है, तो लोकतंत्र खत्म हो जाता है। हम संविधान की भावना का पालन करते हैं, हम जहरीली राजनीति नहीं करते। हम देश की एकता को सर्वोच्च महत्व देते हैं और इसलिए हम सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण कर रहे हैं। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।