Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट जारी होने से कम होंगी लोगों की चिंताएं: हाईकोर्ट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 03:17 PM (IST)

    तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पूरी जानकारी के लिए ट्रैफिक रामास्‍वामी ने मद्रास हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाइकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से कल तक जवाब मांगा है।

    चेन्नई (जेएनएन)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने संबंधित राज्य अधिकारियों को मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में सूचना देने को कहा है और इसके लिए कल तक का समय दिया गया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि जयललिता की हेल्थ रिपोर्ट जारी होने से लोगों की चिंताएं कम होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस याचिका में मीटिंग की फोटो जारी करने की मांग भी की गई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और अधिकारियों के साथ अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही यह बैठक ली है। यह जनहित याचिका ट्रैफिक रामास्वामी ने दायर की है जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने याचिका में कहा है कि तमिलनाडु के लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता का स्वास्थ्य कैसा है। यह देखते हुए कि राज्यपाल सी विद्यासागर राव और केंद्रीय मंत्री पी राधकृष्णन अस्पताल गये थे।

    बता दें कि बुखार और डीहाइड्रेशन की शिकायत पर जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें देखने के लिए ब्रिटिश डॉक्टरों को भी बुलाया गया था। इस सबके बीच सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामास्वामी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उनके मुताबिक राज्य की जनता जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहती है।

    उन्होंने अस्पताल में जयललिता के साथ कैबिनेट की बैठक की तस्वीरें जारी करने को लेकर निर्देश देने का भी आग्रह किया है। याचिका के मुताबिक राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से अस्पताल में मुलाकात की, लेकिन जया की सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। रामास्वामी ने साथ ही यह आरोप भी लगाया कि अस्पताल जाने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है। इससे आमलोग इलाज कराने के लिए अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं।

    गौरतलब है कि रविवार को अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर जया के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी। डॉक्टरों ने उनकी हालत में तेजी से सुधार होने की बात कही थी। उन्हें फिलहाल कुछ दिन और अस्पताल में रखा जाएगा।

    जयललिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रशंसकों ने की पूजा-अर्चना

    जयललिता की तबियत खराब, ब्रिटेन के डॉक्टर ने की जांच

    comedy show banner
    comedy show banner