Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना पहुंचे नमो,धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Nov 2013 10:24 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात विशेष विमान से पटना पहुंच गए। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विमान रात करीब 11.04 बजे ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात विशेष विमान से पटना पहुंच गए। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विमान रात करीब 11.04 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरा। वहां से कड़ी सुरक्षा में सफेद एंबेसेडर कार में बैठकर 42 गाड़ियों के काफिले के साथ मोदी राज्य अतिथि गृह पहुंचे। उन्हें वहीं पर रात्रि विश्राम करना है। उल्लेखनीय है कि इसी के नजदीक मोदी के धुर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी आवास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सिब्बल ने दी मोदी को खुली बहस की चुनौती

    मोदी की यात्रा शनिवार सुबह सात बजे पटना के गौरीचक से शुरू होगी। इसके बाद वे कैमूर, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय व नालंदा पहुंचकर पटना में रैली के दौरान हुए धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे और सहायता राशि सौंपेंगे।

    भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार इकाई के प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि इस दौरान मोदी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपेंगे।

    इससे पहले शुक्रवार को बिहार भाजपा ने 27 अक्टूबर को पटना में हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों की अस्थि कलश यात्रा निकाली। गौरतलब है कि भाजपा ने इन मृतकों को शहीद का दर्जा दिया है।

    सद्भाव बिगाड़ने की हो रही कोशिश : नीतीश

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की अस्थि कलश यात्रा और नरेंद्र मोदी का पटना आगमन बिहार का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। तनाव फैलाने वालों पर हमारी पूरी नजर है।

    पटना के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एकजुट रहकर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर