सुनंदा पुष्कर की हत्या का 'पाकिस्तान' कनेक्शन !
सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज होने के साथ ही सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इस मौत की वजह क्या है? यह मामला धीरे-धीरे विवाहेत्तर संबंध से जुड़ता जा रहा है। अगर पूरे मामले पर गौर किया जाए तो इसकी कड़ी पाकिस्तान से जुड़ रही
नई दिल्ली।सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर हत्या का मामला दर्ज होने के साथ ही सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इस मौत की वजह क्या है? यह मामला धीरे-धीरे विवाहेत्तर संबंध से जुड़ता जा रहा है। अगर पूरे मामले पर गौर किया जाए तो इसकी कड़ी पाकिस्तान से जुड़ रही है। मौत से महीनों पहले सुनंदा और थ्ारूर के बीच संबंध सामान्य नहीं थे। दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट आम बात थी। कुछ गवाहों से इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसके पीछे की कथित वजह थी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार।
मौत से पहले सुनंदा और तरार के बीच टि्वटर पर झगड़ा भी हुआ था। सुनंदा ने तरार पर आइएसआइ का एजेंट होने का आरोप लगाया था। सुनंदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने पति के अकाउंट से भेजे गए कुछ निजी संदेशों, जिन्हें कथित तौर पर तरार ने थरूर को भेजे थे, का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि तरार उनके पति पर नजर रख रही हैं।
सुनंदा ने तरार पर आरोप लगाया था कि जब वे (सुनंदा) इलाज के लिए गई थीं तब तरार ने उनके पति का पीछा किया और उनकी शादी तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कुछ समाचार पत्रों से कहा कि वह थरूर के कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर उनसे तलाक लेने के बारे में सोच रही हैं।
इस विषय में तरार से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस पाकिस्तान भी जा सकती है। मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद महिला पत्रकार व सुनंदा की दोस्त नलिनी सिंह ने दक्षिण जिला पुलिस व वसंत विहार के तत्कालीन एसडीएम आलोक कुमार को बताया था कि शशि थरूर सुनंदा से रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे। वह सुनंदा से तलाक लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे। सुनंदा इस बात को लेकर बेहद नाराज व तनाव में थीं। दोनों के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था, जिससे थरूर तंग आ चुके थे।
सुनंदा ने मौत से एक दिन पहले 16 जनवरी की रात नलिनी सिंह से घंटों फोन पर बात की थी। उन्होंने नलिनी से कहा था कि उन्हें पूरा यकीन है कि शशि मेहर से शादी करने जा रहे हैं। नलिनी सिंह ने कहा था कि उन्हें सुनंदा ने विवाद के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने शशि व मेहर के बीच एसएमएस का भी जिक्र किया था। एक मैसेज में मेहर ने शशि से कहा था कि वह उनके बिना नहीं रह सकती हैं। शशि के परिवार से भी उन्हें शह मिल रही थी। सुनंदा के दुबई में रहने वाले दोस्तों ने उन्हें बताया था कि शशि जून 2013 में मेहर के साथ तीन दिन दुबई के होटल में ठहरे थे। उन्होंने इसके सुबूत भी उपलब्ध कराए थे। इसी के बाद से शशि व सुनंदा में विवाद बढ़ना शुरू हो गया।
घरेलू सहायक नारायण ने भी एसडीएम व सरोजनी नगर थाना पुलिस को दिए बयान में कहा था कि शशि व सुनंदा के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। उसने मेहर के अलावा एक अन्य महिला का भी नाम लिया था। नारायण ने कहा था कि पिछले साल जब शशि व सुनंदा दुबई गए थे तब वह भी साथ गया था। वहां शशि व सुनंदा के बीच जमकर झगड़ा हुआ।
उसने कहा था कि सुनंदा तनाव का इलाज कराने तिरुवनंतपुरम गई थीं। 15 जनवरी को दोनों विमान से तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आए थे। विमान में भी दोनों लड़ते रहे। सुनंदा ने शशि केसभी मोबाइल फोन छीन लिए थे। आइजीआइ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सुनंदा रोते हुए शौचालय में गई थीं। इसके बाद वह अकेले टैक्सी लेकर होटल लीला पहुंचीं। वहां उन्होंने खाना-पीना छोड़ रखा था।
दूसरी ओर, पुलिस छानबीन में पता चला है कि दक्षिण दिल्ली के जिस पांच सितारा होटल लीला पैलेस में सुनंदा पु्ष्कर की मौत हुई वहां 13 से 18 जनवरी के बीच तीन लोग फर्जी पासपोर्ट पर होटल में ठहरे थे।
जांच एजेंसी उन तीनों के बारे में जानकारी खंगाल रही है। इसके साथ ही जांच टीम को जानकारी जुटाने के लिए दुबई भी भेजा जा सकता है।
पढ़ें : थरूर के घरेलू सहायक से हुई घंटों पूछताछ
पढ़ें : पोलोनियम 210 से सुनंदा की मौत? नमूने भेजे जाएंगे विदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।