Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थरूर के घरेलू सहायक से हुई घंटों पूछताछ

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jan 2015 11:50 AM (IST)

    सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में जांच गति पकड़ रही है। एसआइटी ने बृहस्पतिवार को सुनंदा के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह से वसंत विहार स्थित एसटीएफ कार्यालय में घंटों पूछताछ की और बयान दर्ज किए। नारायण से तीसरी बार पूछताछ की गई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में जांच गति पकड़ रही है। एसआइटी ने बृहस्पतिवार को सुनंदा के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह से वसंत विहार स्थित एसटीएफ कार्यालय में घंटों पूछताछ की और बयान दर्ज किए। नारायण से तीसरी बार पूछताछ की गई है। सबसे पहले बीते वर्ष जनवरी में कई दिनों तक पूछताछ की गई थी। दूसरी बार 7 व 8 नवंबर को 30 घंटे पूछताछ की गई। उसी समय एक अधिकारी ने उसकी पिटाई की, जिसके बाद थरूर ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा था। नारायण थरूर का पुराना व विश्वासपात्र घरेलू सहायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार शशि थरूर शुक्रवार या 11 जनवरी को एसआइटी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं। एसआइटी को शक है कि नारायण को मामले की पूरी जानकारी है। इसलिए सुराग मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। नारायण को सुनंदा भी विश्वासपात्र समझती थीं। वह देश-विदेश में जहां भी जाती थीं, उसे साथ लेकर जाती थीं। 17 जनवरी को अपनी हत्या के समय सुनंदा होटल लीला के सुइट नंबर 345 में ठहरी थीं। इसी सुइट में दूसरे कमरे में नारायण व दो अन्य कर्मचारी थे।

    पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने बृहस्पतिवार को किसी महत्वपूर्ण तथ्य का खुलासा नहीं किया। एसआइटी गोपनीय तरीके से जांच कर रही है। मीडिया से सारी बात पुलिस आयुक्त साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रलय को भी रोजाना हर तथ्य की जानकारी दी जा रही है।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में जांच गति पकड़ रही है।

    पढ़ेंः थरूर ने बनाई मीडिया से दूरी