Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने पुंछ में फिर दागे गोले, 3 दिन में सातवीं बार तोड़ा सीजफायर

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 10:10 PM (IST)

    सैन्य चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों में दागे जा रहे 120 एमएम मोर्टार बम से कृष्णा घाटी सेक्टर के दबराज गांव में पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाक ने पुंछ में फिर दागे गोले, 3 दिन में सातवीं बार तोड़ा सीजफायर

    जागरण संवाददाता, पुंछ। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने में नाकाम पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक रेंजर्स ने अपने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के भारतीय क्षेत्र से लगते एलओसी पर मुजफ्फराबाद के दौरे के बाद सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर गोलाबारी की और पुंछ जिले के मंकोट, कृष्णा घाटी, बलनोई के साथ राजौरी के लाम सेक्टर में सैन्य चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलाबारी में कृष्णा घाटी सेक्टर के पांच घरों को नुकसान पहुंचने के साथ 20 मवेशी घायल हुए हैं। पाक सेना ने पुंछ में तीन दिन में सातवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सोमवार सुबह पाक सेना ने पांच बजे से ही कृष्णा घाटी, बलनोई, मनकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू की दी।

    सैन्य चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों में दागे जा रहे 120 एमएम मोर्टार बम से कृष्णा घाटी सेक्टर के दबराज गांव में पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 20 मवेशी घायल हो गए। इसके बाद सुबह नौ बजे पाक सेना ने राजौरी जिले के लाम सेक्टर में भी गोलाबारी की, जिसमें नुकसान की सूचना नहीं है। पाक की ओर से की जा रही गोलाबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

    पांच किलोमीटर अंदर गिर रहे मोर्टार बम

    पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में 120 एमएम मोर्टार बम दाग रही है, जो सीमा से पांच किलोमीटर अंदर रिहायशी क्षेत्रों में गिर रहे हैं। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कहना है कि इससे पहले कभी भी इस तरह की गोलाबारी नहीं देखी। पाक सेना पहले सीमा पर हल्के हथियारों से गोलाबारी करती थी, लेकिन अब पाक सेना 120 एमएम मोर्टार दाग रही है, जिससे उनका नुकसान हो रहा है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें : एनडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति बढ़ा कर नौ वर्ष की

    यह भी पढ़ें : सऊदी में शौचालय साफ करता था इंजीनियर, सीआइडी की मदद से लौटा घर