सऊदी में शौचालय साफ करता था इंजीनियर, सीआइडी की मदद से लौटा घर
जिला प्रशासन ने मामले की जानकारी सीआइडी को दी व मदद की गुहार लगाई। इसके बाद जांच एजेंसी ने संबंधित विभागों से संपर्क साधा और असरफुल की स्वदेश वापसी सु ...और पढ़ें

कोलकाता, जागरण संवाददाता। सऊदी अरब में शौचालय साफ करने को मजबूर इंजीनियर की स्वदेश वापसी आखिरकार सीआइडी की मदद से संभव हो सकी है। पिछले साल एक फरवरी को असरफुल हक नाम का यह इंजीनियर मुंबई की एक एजेंसी के जरिये सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक बैंक में आइटी कर्मी के रूप में गया था। वहां पहुंचने के बाद उसके दस्तावेजों की चोरी हो गई थी और उसे उसी बैंक में शौचालय की सफाई के लिए लगा दिया गया।
आरोप है कि जब उसने यह काम करने से मना किया तो उसे प्रताडि़त किया गया। इसके बाद उसने बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) के मंगलकोट स्थित भालूग्राम में अपने पिता को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने जिले के एसपी से संपर्क किया। जिला प्रशासन ने मामले की जानकारी सीआइडी को दी व मदद की गुहार लगाई। इसके बाद जांच एजेंसी ने संबंधित विभागों से संपर्क साधा और असरफुल की स्वदेश वापसी सुनिश्चित हो सकी। सीआइडी के डीआइजी (ऑपरेशन) निशांत परवेज ने बताया कि सोमवार को असरफुल की वापसी सऊदी अरब से मुंबई के रास्ते कोलकाता हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।