अभी तक 'ICU' में है पाकिस्तान का रहीम खान एयरबेस, ऑपरेशन सिंदूर के दो महीने बाद भी चल रहा मरम्मत का काम
ऑपरेशन सिंदूर के दो महीने बाद भी पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस बंद है। पाकिस्तान ने नोटम जारी कर रनवे को पांच अगस्त तक बंद रखने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में एक रैली में एयरबेस के बंद होने का उल्लेख किया था। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

जेएनएन, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दो महीने बाद भी पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस बंद है। पाकिस्तान द्वारा जारी नोटम में कहा गया है कि रहीम यार खान हवाईअड्डे का रनवे पांच अगस्त तक उड़ान संचालन के लिए बंद रहेगा।
इससे पता चलता है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को ऐसी क्षति हुई जिसे वह शायद कभी नहीं भूलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में रैली के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए रहीम यार खान एयरबेस के लंबे समय से बंद होने का जिक्र किया था।
ICU से बाहर नहीं आया रहीम खान एयरबेस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस अभी भी आईसीयू में है। रहीम यार खान दोहरे उद्देश्य वाला हवाईअड्डा है और इसमें एयरबेस के अलावा शेख जायद अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी है। यह एयरबेस उन 11 सैन्य ठिकानों में शामिल था जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया था।
भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को कर दिया था नष्ट
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत छह- सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद, पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया। इसके जवाब में भारत ने पलटवार कर 11 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान को भारत से युद्धविराम समझौते के लिए संपर्क करना पड़ा था।
पाकिस्तान ने जारी किया नोटम
पाकिस्तान द्वारा जारी नोटम (नोटिस टू एयरमैन) में कहा गया है कि रनवे पांच अगस्त तक उड़ान संचालन के लिए बंद रहेगा। उल्लेख किया गया है कि वहां चल रहे कार्य के कारण रनवे को बंद रखा गया है, लेकिन असलियत यह है कि भारत के हमले के बाद हुई तबाही के बाद यह रनवे उड़ान भरने के लायक है ही नहीं। पहला नोटम 10 मई को किया गया था जब भारत ने रहीम यार खान एयर बेस पर हमले किए थे।
दूसरा नोटम चार जून को जारी कर रनवे को चार जुलाई तक बंद किया गया। अब तीसरी बार नोटम जारी कर रनवे को पांच अगस्त तक बंद किया गया है। हाई रिजाल्यूशन वाली उपग्रह तस्वीरों में भारतीय हवाई हमलों के बाद रहीम यार खान एयरबेस के रनवे के बीच में बड़ा और गहरा गड्ढा दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।