Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर, दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद... 7 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट; सिर पर करोड़ों का इनाम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:08 PM (IST)

    अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है। पाकिस्तान हाफिज सईद मसूद अजहर जकीउर रहमान लखवी सैयद सलाहुद्दीन और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को पनाह देता है जो भारत और दुनिया के कई देशों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना इन आतंकियों को संरक्षण देती है।

    Hero Image
    आतंकियों को पनाह देता है पाकिस्तान। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने आज पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है। अमेरिका की ओर से पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को एक विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया गया है। केवल एक ही नहीं, कई बड़े आतंकी संगठनों को पाकिस्तानी सेना संरक्षण देती रही हैं, जो किसी से छिपा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी, जिन पर लाखों डॉलर के इनाम हैं, उनमें से अधिकांश किसी जर्जर घरों या किसी जंगलों में नहीं रहते, बल्कि वे आराम से पाकिस्तान में रहते हैं। सबसे खास बात है कि पाकिस्तानी सरकार और सेना इन खूंखार आतंकियों को पनाह देती है।

    इससे पहले कई ऐसे सबूत दिए गए, जिनमें बताया कि कई बड़े आंतकी और उनके नेता पाकिस्तान में छिपे हैं, बावजूद इसके पाकिस्तानी सरकार की निष्क्रियता कई सवाल खड़े करती है। आइए आपको सात आतंकियों के बारे में बताते हैं, जो भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों की मौस्ट वांटेड लिस्ट में है और पाकिस्तान ऐसे आतंकियों को पनाह देता है।

    हाफिज सईद

    जानकारी दें कि अमेरिका के नौसेना कुफिया निदेशक कार्यालय के अनुसार, हाफिज सईद लश्कर या एईटी आतंकवादी समूह का मुखिया है। वहीं, बता दें कि हाफिज सईद भारत में भी हुई कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है।

    भारत पर लश्कर के हमलों की सूची लंबी और खूनी है, और इसमें 2006 में मुंबई में कम्यूटर ट्रेनों पर बम विस्फोट और शहर पर 26/11 के हमले शामिल हैं। इस आतंकी को पाकिस्तान हमेशा से पनाह देते आया है।

    मसूद अजहर

    इस लिस्ट में दूसरा नाम मसूद अजहर का है। ये जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह का सरगना है। ये संगठन भी पाकिस्तान में स्थित है और पाक सेना तथा डीप स्टेट द्वारा संरक्षित है।

    बता दें कि पुलवामा और उरी आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड अजहर को 2019 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 'वैश्विक आतंकवादी' करार दिया गया था। वर्तमान में देखें तो वह लापता है। पाकिस्तान ने कई मौकों पर कहा कि उसे अजहर के बारे में कोई जानकारी नहीं।

    जकीउर रहमान लखवी

    इस लिस्ट में अगला नाम आता है जकीउर रहमान लखवी का। ये भी एक कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक और लश्कर-ए-तैयबा का एक वरिष्ठ सदस्य है। बताया जाता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का सैन्य प्रमुख है तथा 26/11 के मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी रहा।

    बताया जाता है कि पाकिस्तान ने उसको गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बेहद कम समय में उसको छोड़ दिया गया। जब भारत ने मुंबई हमले में जकीउर रहमान की भूमिका के सबूत मुहैया कराए तब पाकिस्तान में उसको गिरफ्तार किया गया था।

    सैयद सलाहुद्दीन

    खूंखार आतंकियों की लिस्ट में अगला नाम आता है सैयद सलाहुद्दीन का। जानकारी दें कि अमेरिकी विदेश विभाग और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आतंकवादी घोषित किये जाने के बावजूद वह अभी भी पाक अधिकृत कश्मीर में भारत विरोधी रैलियों का नेतृत्व कर रहा है।

    दाऊद इब्राहिम

    इसके बाद अगले आतंकी का नाम आता है दाऊद इब्राहिम का। दाऊद इब्राहिम एक असाधारण माफिया सरगना और दुनिया के सबसे वांछित भगोड़ों में से एक है। बता दें कि कुख्यात डी-कंपनी अपराध सिंडिकेट का मुखिया, वह हत्या और भाड़े पर हत्या, जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद के आरोपों में वांछित है।

    भारत और अमेरिका द्वारा कुख्यात डी-कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम को वैश्विक आंतकी घोषित किया जा चुका है। दाउद इब्राहिम के सिर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है।

    इकबाल भटकल और रियाज भटकल

    इस लिस्ट में अगला नाम इकबाल भटकल और रियाज भटकल का नाम आता है। इकबाल भटकल ने इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना की थी। इसके साथ इस संगठन का सह-संस्थापक उसका भाई रियाज भटकल है। बताया जाता है कि दोनों वर्तमान में कराची में हैं।

    यह भी पढ़ें: मसूद अजहर ने बदली लोकेशन, PoK में इस जगह को बनाया नया ठिकाना; वादा पूरा करेंगे बिलावल भुट्टो?

    यह भी पढ़ें: 'जेल में मेरी बीवी के साथ...', बुशरा बीबी से क्यों मुलाकात करना चाहते थे आसिम मुनीर? इमरान ने खोले राज

    comedy show banner
    comedy show banner