Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर ने बदली लोकेशन, PoK में इस जगह को बनाया नया ठिकाना; वादा पूरा करेंगे बिलावल भुट्टो?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    पुलवामा हमले के साजिशकर्ता और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के ठिकाने का पता चला है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मसूद अजहर को बहावलपुर के पास गुलाम कश्मीर में देखा गया है। पहले उसे स्कर्दू में देखा गया था। बहावलपुर मसूद अजहर का गढ़ माना जाता है जहां से वह अपने ऑपरेशन संचालित करता है। बिलावल भुट्टो ने दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में है।

    Hero Image
    आतंकी मसूद अजहर के नए ठिकाने का पता चला।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा हमले की साजिश रचने का आरोपी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर (Masood Azhar) के नए ठिकाने का पता चल गया है।

    जानकारी के मुताबिक, मसूद अजहर को बहावलपुर के उसके गढ़ के कुछ किलोमीटर दूर गुलाम कश्मीर में देखा गया है। इंडिया टुडो की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में देखा गया। वो उसी ठिकाने पर छिपा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहावलपुर है मसूद अजहर का गढ़

    इससे पहले उसे स्कर्दू में सदपारा रोड इलाके में देखा गया था। माना जाता है कि बहावलपुर में मसूद अजहर का गढ़ है। यहां पर इसके दो ठिकाने हैं। इन्हीं दो ठिकानों से वो अपने सारे ऑपरेशन को अंजाम देता रहा है।

    गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और बहावलपुर में जैश के मदरसे को निशाना बनाया गया था।

    झूठ बोल रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री?

    अजहर मसूद को पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना से संरक्षण प्राप्त है। खुद को आतंकवाद का शिकार कहने वाले झूठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है।

    उन्होंने यहां तक कहा तक कि अगर मसूद अजहर पाकिस्तान में मिला तो उसे भारत को सौंप दिया जाएगा। बिलावल ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में यह बातें कही थी।   

    ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे मसूद अजहर के करीबी 

    ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 लोग मारे गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इसकी पुष्टि की थी। हमले के बाद उसने यहां तक कहा था कि अच्छा होता अगर वो भी इस हमला में मारा जाता।

    यह भी पढ़ें- 'जेल में मेरी बीवी के साथ...', बुशरा बीबी से क्यों मुलाकात करना चाहते थे आसिम मुनीर? इमरान खान ने खोले सनसनीखेज राज

    comedy show banner
    comedy show banner