Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान दुनिया की आंख में झोंक रहा धूल', विदेश मंत्रालय ने बलूचिस्तान में हमले को लेकर खोली पाक की पोल

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:16 PM (IST)

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा है कि आज सुबह खुजदार इलाके में एक घटनाक्रम में भारत की संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान की तरफ से लगाये गये आरोपों को हम एक सिरे से खारिज करते हैं। इस तरह की किसी भी घटना में हुई मौतों पर भारत गहरी संवेदना जताता है।

    Hero Image
    अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए दुनिया का ध्यान भटका रहा पाकिस्तान: भारत।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में स्कूली छात्रों से भरी बस पर आतंकी हमले में उसके शामिल होने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आरोप पाकिस्तान की सेना की तरफ से आतंकी हमले के कुछ ही घंटे बाद लगाये गये। बुधवार को हुए इस हमले में चार स्कूली छात्रों समेत छह लोगों की मौत हुई है। अमेरिका समेत कई देशों ने इस हमले की बेहद कड़े शब्दों में निंदा की है।

    भारत ने भी इस घटनाक्रम पर अपनी संवेदना जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा है कि आज सुबह खुजदार इलाके में एक घटनाक्रम में भारत की संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान की तरफ से लगाये गये आरोपों को हम एक सिरे से खारिज करते हैं। इस तरह की किसी भी घटना में हुई मौतों पर भारत गहरी संवेदना जताता है।

    हालांकि, आतंकवाद का वैश्विक केंद्र को लेकर बनी अपनी छवि से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए और अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए, पाकिस्तान की यह आदत बन गई है कि वह भारत पर इस तरह की घटनाओं का आरोप लगाता रहता है। दुनिया की आंख में धूल झोंकने की इस तरह की आदतें सफल नहीं होंगी।

    वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान

    उधर, उक्त घटना के बाद पाकिस्तान की सेना ने भारत पर आरोप लगाते हुए उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया है जैसे भारत में होने वाले आतंकी घटनाओं के बाद पाकिस्तान पर लगाये जाते हैं। भारत तकरीबन दो दशक से पाकिस्तान पर यह आरोप लगा रहा है कि वहां वैश्विक आतंकवाद को एक सरकारी नीति के तहत प्रश्रय दिया जा रहा है। पाकिस्तान ने भी यही कहा है।

    पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग आइएसपीआर की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, आतंकी देश भारत और उसके बलूचिस्तान स्थित प्रतिनिधि ने बलूचिस्तान में निर्दोष स्कूली छात्रों से भरी बस पर एक और कायराना हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया है। इस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि युद्ध के मैदान में हारने के बाद भारतीय प्रतिनिधि इस तरह की घटनाएं करवा रहे हैं ताकि आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा सके।

    सनद रहे कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर जिस तरह से पाकिस्तान की सैन्य शक्ति का जिस तरह से पोल खोल दिया है उसके पाकिस्तान की सेना बौखलाई हुई है। पूरे पाकिस्तान में यह प्रचार किया जा रहा है कि भारत को मात दे दी गई है। एक दिन पहले पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिया गया जिसे कई विशेषज्ञ भारतीय सेना की कार्रवाई को छिपाने के तौर पर देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिला नीदरलैंड का भी साथ, जयशंकर ने की पीएम डिक स्कूफ से मुलाकात