Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिला नीदरलैंड का भी साथ, जयशंकर ने की पीएम डिक स्कूफ से मुलाकात

    By Agency Edited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 21 May 2025 02:42 PM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन देशों के दौरे पर हैं। उन्होंने नीदरलैंड पहुंचकर पीएम डिक स्कूफ से मुलाकात की। नीदरलैंड के पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन किया है। दोनों देशों ने भारत-नीदरलैंड्स संबंधों को मजबूत करने पर सहमति भी व्यक्त की। जयशंकर तीन देशों की यात्रा पर हैं।

    Hero Image
    जयशंकर ने नीदरलैंड के पीएम से की मुलाकात (फोटो पीटीआई)

    द हेग, प्रेट्र। नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक स्कूफ ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापार, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर बातचीत की और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयशंकर के साथ बैठक के बाद डिक स्कूफ ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नीदरलैंड्स में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी को 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नार्वे और नीदरलैंड्स की यात्रा करनी थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण यह यात्रा रद कर दी गई।

    जयशंकर ने पीएम स्कूफ को कहा धन्यवाद

    वार्ता के दौरान जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड्स के दृढ़ रुख के लिए प्रधानमंत्री डिक स्कूफ को धन्यवाद दिया। विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में स्कूफ ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह सभी पक्षों के लिए अच्छी बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हिंसा और नहीं बढ़ी है।

    नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलती दुनिया में नीदरलैंड्स और भारत दोनों के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी के बारे में भी बात की। यह व्यापार, नई प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा सहित क्षेत्रों में नीदरलैंड्स और भारत के बीच दीर्घकालिक सहयोग से संबंधित है।'

    तीन देशों की यात्रा पर जयशंकर

    जयशंकर तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को यहां पहुंचे। वह डेनमार्क और जर्मनी भी जाएंगे। वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-नीदरलैंड्स संबंधों में बढ़ती रणनीतिक समानता पर संतोष व्यक्त किया तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।