तिहाड़ की चारदीवारी में शुरू होगा ओपन जिम
जल्द तिहाड़ जेल परिसर में ओपन जिम से जुड़े उपकरण लगा दिए जाएंगे। जेल अधिकारियों के अनुसार ओपन जिम के शीघ्र शुरू होने की बात जानकर कैदी भी काफी खुश हैं।
पश्चिमी दिल्ली (गौतम कुमार मिश्रा)। तिहाड़ जेल के कैदी भी अब खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने में सक्षम होंगे। जेल की चारदीवारी के भीतर खुले में कैदी व्यायाम कर सकेंगे। जेल प्रशासन ने ओपन जिम की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। इस सुविधा की शुरुआत जेल नंबर एक से होगी। जल्द जेल परिसर में ओपन जिम से जुड़े उपकरण लगा दिए जाएंगे। जेल अधिकारियों के अनुसार ओपन जिम के शीघ्र शुरू होने की बात जानकर कैदी भी काफी खुश हैं।
ओपन जिम का लाभ युवाओं के साथ-साथ उन कैदियों को भी मिलेगा जो कमर, घुटना या रीढ़ के दर्द से परेशान हैं। जो उपकरण यहां लगाए जाएंगे उनमें एयर वॉकर, एयर स्विंग, पैरेलल बार, क्रॉस वॉकर, पुल चेयर शामिल हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल नंबर एक के बाद अन्य जेलों में भी इस तरह की सुविधा की शुरुआत होगी। जेल नंबर एक में फिलहाल करीब 2200 कैदी हैं। इनमें अधिकतर युवा हैं। कई कैदी क्रिकेट, बैर्डंमटन व वॉलीबाल में काफी रुचि रखते हैं और जेल की टीम में भी हैं।
जेल नंबर एक क्रिकेट खेल के लिए भी जाना जाता है। आए दिन यहां क्रिकेट से जुड़ी प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। इस सुविधा से खिलाड़ी भी खुद को फिट रख सकेंगे। दिल्ली के पार्कों में ओपन जिम की सुविधा दो वर्ष पूर्व शुरू की गई थी। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के पार्कों में जब ओपन जिम लगाया गया तब यह देखते ही देखते काफी लोकप्रिय हो गया। पार्कों में भी यह सुविधा शुरू की गई।
यह भी पढ़ें : नवप्रीत की गरीब बच्चों से प्रीत, तीन राज्यों से लिया गोद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।