Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guwahati News: गुवाहाटी में जमीन कब्जा को लेकर अधिकारी सतर्क, पुलिस ने एक संदिग्ध पर चलाई गोली; आरोपी अस्पताल में भर्ती

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 02:32 PM (IST)

    Guwahati News गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने कहा कि आरोपी रविवार देर रात एक अन्य अपराधी का पता लगाने के लिए अपराध शाखा और बशिष्ठ पुलिस स्टेशन ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुवाहाटी पुलिस ने जमीन हड़पने वालों के एक संदिग्ध पर चलाई गोली (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, गुवाहाटी। गुवाहाटी पुलिस ने हाल ही में जमीन हड़पने वालों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वहीं  राज्य की पुलिस ने भूमि संबंधी अनियमितताओं के एक आरोपी को राज्य की राजधानी में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय गोली मार दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने कहा कि आरोपी रविवार देर रात एक अन्य अपराधी का पता लगाने के लिए अपराध शाखा और बशिष्ठ पुलिस स्टेशन की एक संयुक्त टीम का मार्गदर्शन कर रहा था। इस गिरोह में सरकारी अधिकारी, व्यक्ति और अन्य लोग शामिल हैं। वहीं, इस पुलिस ने इस गिरोह के पास से स्टांप पेपर और आधिकारिक मुहर जैसे दस्तावेजों के बंडल जब्त किए।

    पुलिस ने आरोपी के पैर को निशाना बनाकर चलाई गोली 

    उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''जमीन हड़पने वाले के नेतृत्व में बशिष्ठ मंदिर के पास तलाशी के दौरान उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। उसी समय सुरक्षा दल ने उसके पैर को निशाना बनाकर एक राउंड गोली चलाई।''

    बराह ने कहा, आरोपी व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- Karnataka: 'हमें कर्ज देकर उत्पीड़ित किया, गृह मंत्री जी सजा दिलाना', सुसाइड से पहले बनाया वीडियो; पूरे परिवार ने दी जान

    यह भी पढ़ें- China Pneumonia: फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार, चीन में रहस्यमयी वायरस का प्रकोप; भारत में कैसी है तैयारी; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स