Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: 'हमें कर्ज देकर उत्पीड़ित किया, गृह मंत्री जी सजा दिलाना', सुसाइड से पहले बनाया वीडियो; पूरे परिवार ने दी जान

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 01:40 PM (IST)

    Karnataka Suicide Case तुमकुरु में एक दंपती ने अपने तीन बच्चों के साथ घर में आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Karnataka Suicide Case कर्नाटक में सुसाइड का मामला सामने आया।

    एजेंसी, तुमकुरु। Karnataka Suicide Case कर्नाटक में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के तुमकुरु में एक दंपती ने अपने तीन बच्चों के साथ घर में आत्महत्या कर ली। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो मिला, जिसमें उसने इसका कारण बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंपती ने बताया कि उसने कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की। एसपी तुमकुरु अशोक कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

    डेढ़ लाख रुपये के लोन बना वजह

    चौंकाने वाली बात यह है कि जांच में पता चला कि दंपती ने एक शख्स पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। आरोपी के दंपती पर 1.5 लाख रुपये बकाया थे। 

    तुमकुरु शहर के सदाशिवनगर इलाके में कबाब विक्रेता गरीब साब (36), उनकी पत्नी सुमैया (32), बेटी हजीरा (14), बेटे मोहम्मद शाभान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के शव उनके आवास पर लटके हुए पाए गए।

    गरीब साब ने अपनी जिंदगी खत्म करने से 5 मिनट पहले दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था और एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो में, उन्होंने बताया कि कैसे उसी इमारत के भूतल में रहने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया और ये कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

    गृह मंत्री से भी लगाई थी गुहार

    दंपती ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से विशेष अनुरोध किया। परमेश्वर तुमकुरु जिले के रहने वाले हैं। गरीब साब ने मरने से पहले वीडियो में कहा था कि, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला एक कलंदर राक्षस है और वह अपनी पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता है और उनके साथ मारपीट करता है। कलंदर ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था।

    वीडियो में कही ये बात

    वीडियो गरीब साब ने कहा, ''मेरी पत्नी और बच्चे डरते हैं कि अगर मैं मर गया, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मेरी पत्नी और बच्चे भी मेरे साथ आत्महत्या कर रहे हैं। "