Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आधार नंबर से लिंक होगी विश्वविद्यालयों की डिग्री

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 06:28 AM (IST)

    मानव संसाधन मंत्रालय ने देश में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे फुलप्रूफ बनाने का फैसला लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब आधार नंबर से लिंक होगी विश्वविद्यालयों की डिग्री

    अरविंद पांडेय, नई दिल्ली। देश में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट के बढ़ते मामलों को देखते हुए मानव संसाधन मंत्रालय ने अब इसे फुलप्रूफ बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत फिलहाल जिन उपायों पर विचार किया जा रहा है, उनमें एक उपाय सभी डिग्री और सर्टिफिकेट को आधार नंबर से लिंक करने का है। इसके तहत सभी डिग्री और सर्टिफिकेट पर इस नंबर को दर्ज भी किया जाएगा। साथ ही छात्र की फोटो भी प्रिंट की जाएगी। फिलहाल इसे लेकर सभी राजी है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह व्यवस्था जल्द ही यानि इसी साल से लागू की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव संसाधन मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो मंत्रालय इस मुद्दे काफी गंभीर है। साथ ही इसे लेकर वह यूजीसी सहित देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ कई दौर की चर्चा भी कर चुका है। वहीं इस मामले में राज्यों से भी फीडबैक मांगा गया है। मंत्रालय की मानना है कि फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेटों से विश्वविद्यालयों और देश के शैक्षणिक संस्थानों की प्रतिष्ठा को भी झटका लगा है। ऐसे में इसकी रोकथाम जरूरी है।

    जावड़ेकर के दखल से तेलंगाना के छात्र को ब्रिटिश कॉलेज में दाखिले की आस

    डिजिटल सौदों की लागत कम करने की कोशिश में आरबीआई