जावड़ेकर के दखल से तेलंगाना के छात्र को ब्रिटिश कॉलेज में दाखिले की आस
विराज के पास प्राइवेट इंप्रूवमेंट परीक्षा का विकल्प था। जिसका सीधा मतलब वो मेडिकल स्कूल में दाखिले की डेडलाइन में पिछड़ जाता। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की दखल से तेलंगाना के छात्र कोंडा विराज माधव रेड्डी की यूके की प्रमुख यूनिवर्सिटी में पढ़ने की उम्मीद बढ़ गयी है।
दरअसल विराज ने वर्ष 2016 की सीबीएसई परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये। लेकिन रयासन विज्ञान में कम अंक होने की वजह से उसके यूके के मेडिकल स्कूल में दाखिले में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में विराज ने वर्ष 2017 में रसायन विज्ञान की इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सोची। हालांकि स्कूल की ओर से उसे इसकी इजाजत नहीं दी गयी।
विराज के पास प्राइवेट इंप्रूवमेंट परीक्षा का विकल्प था। जिसका सीधा मतलब वो मेडिकल स्कूल में दाखिले की डेडलाइन में पिछड़ जाता। गौरतलब है कि प्राइवेट परीक्षा का रिजल्ट देर से आता है।
ऐसी परिस्थिति में विराज के पिता ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर मामले में दखल की अपील की। विराज की मेरिट देखने के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने संबंधित अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेने की बात कही और विराज रेड्डी को इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ हो सका। साथ ही यूके के प्रमुख मेडिकल कालेज में दाखिले की संभावना भी बढ़ गयी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।