महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, IPL मैच चाहे शिफ्ट हो जाए, नहीं दूंगा पानी
महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के चलते वहां होने वाले अइपीएल मैचों पर लंबी बहस छिड़ी हुई है। बांबे हाईकोर्ट ने कल होने वाले अाइपीएल के पहले मैच को तो मंजूरी दे दी है.. लेकिन
मुंबई। महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के चलते वहां होने वाले अइपीएल मैचों पर लंबी बहस छिड़ी हुई है। बांबे हाईकोर्ट ने कल होने वाले अाइपीएल के पहले मैच को तो मंजूरी दे दी है। लेकिन बाकि के मैचों के लिए कोर्ट में सुनवाई जारी है।
पानी और आइपीएल मैचों के बीच ना बैठते तारतम्य के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज शुक्रवार को कहा है कि अगर आइपीएल के सभी मैच राज्य से बाहर शिफ्ट कर दिए जाते हैं तो, उन्हें कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मैच होंगे भी तो वे मैदान पर छिड़काव के लिए पीने योग्य पानी नहीं देंगे।
बताते चलें कि मामले में गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को आईपीएल के पहले मैच के आयोजन की अनुमति तो दे दी थी लेकिन अन्य मैचों को लेकर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। दरअसल कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि मैचों के लिए जो पानी दिया जा रहा है वो पीने योग्य है या नहीं।
सरकार को अदालत के सामने इसे लेकर रिपोर्ट पेश करनी है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमने अपना पक्ष कोर्ट के सामने मजबूती से रखा है। हमने कहा है कि हम मैचों के लिए पीने योग्य पानी नहीं देंगे। इसके बाद भी अगर मैच शिफ्ट हो जाते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।