Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को हुआ एड्स तो पत्नी ने मां-बाप के साथ मिलकर की हत्या

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 11:12 AM (IST)

    बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर एचआईवी संक्रमित पति की निर्मम हत्या कर दी। मृतक ट्रक ड्राइवर था और जांच में उसे एचआईवी पाजीटिव पाया गया था।

    लखनऊ। बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर एचआईवी संक्रमित पति की निर्मम हत्या कर दी। मृतक ट्रक ड्राइवर था और जांच में उसे एचआईवी पाजीटिव पाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खमरिया गांव निवासी मृतक की शादी 2013 में अट्टा पट्टी निवासी महिला से हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद ही वह बीमार पड़ गया और अपने ससुराल में रहने लगा। पुलिस जांच के मुताबिक मृतक को एड्स था, जिसके डर से वह गोपनीय तरीके से अपना इलाज करवा रहा था। वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस के पूछताछ में महिला और उसके मां- बाप मौत की सही कारणों को नहीं बता सके। इसके अलावा मौत की सूचना पुलिस के न देकर मृतक के परिजनों की दी और अंतिम संस्कार की तयारी में जुट गए।जब मृतक के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्हें शव पर चोट के निशान दिखे। हत्या की आशंका पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद मृतक की पत्नी और सास-ससुर के खिलाफ मर्डर का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।