Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: 6 महीने में नेशनल हाईवे पर कितने लोगों की मौत? सरकार ने बताए चौंकाने वाले आंकड़े

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में बताया कि 2025 के पहले छह महीनों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में 26770 लोगों की मौत हुई। 2024 में 52609 गंभीर दुर्घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि उच्च यातायात वाले राजमार्गों पर उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) स्थापित की गई है जो राजमार्गों की निगरानी और घटनाओं की पहचान करने में मदद करती है।

    Hero Image
    संसद में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पेश किए आंकड़े। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में 26,770 लोगों की मौत हुई। जबकि, 2024 में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर 52,609 गंभीर दुर्घटनाएं हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने उच्च यातायात घनत्व वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे जैसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ट्रांस-हरियाणा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) स्थापित की गई है।

    'निगरानी करने में मदद करता है एटीएमएस'

    उन्होंने कहा कि एटीएमएस में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए गए हैं, जो राजमार्गों पर होने वाली घटनाओं की शीघ्र पहचान करने और राजमार्गों की प्रभावी निगरानी करने में मदद करते हैं। इससे मौके पर सहायता प्रदान करने में प्रतिक्रिया समय में सुधार होता है।

    मंत्री ने कहा कि एनएचएआई के उच्च घनत्व और उच्च गति वाले गलियारों पर नई परियोजनाओं में एटीएमस की स्थापना आमतौर पर परियोजना का एक हिस्सा होती है।

    और किन सवालों के नितिन गडकरी ने दिए जवाब?

    एक अलग प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान 1,12,561 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए सड़क सुरक्षा ऑडिट किया गया है। वहीं, एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की गति धीमी होकर 29 किलोमीटर प्रतिदिन रह गई है। 2023-24 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की गति 34 किलोमीटर प्रतिदिन थी। अब तक की सबसे तेज गति 2020-21 में दर्ज की गई, जब यह 37 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई थी।

    ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, सीएम सिद्दरमैया बोले- "मुझे नहीं मिला निमंत्रण"